हल्द्वानी। शहर के ऑटो चालकों के लिए RTO ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। अब ऑटो चालक अपने बगल में किसी भी सवारी को नहीं बैठा पाएंगे। साथ ही ऑटो चालकों को पीछे लगाई गई अतिरिक्त सीट भी हटानी होंगी। इसके लिए RTO द्वारा उन्हें चार दिन का समय दिया गया है।
RTO ने शहर के ऑटो चालकों को चालक के बराबर वाली और पीछे की ओर अवैध रूप से लगाई सीट हटाने के लिए चार दिन का अल्टीमेटम दिया है। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि शहर के कई ऑटो में यह देखा जाता है कि वाहन चालक, चालक की सीट के पीछे एक अतिरिक्त सीट लगाकर उसपर सवारियां बैठाते हैं। चालक सीट के बराबर में टूल बाक्स का उपयोग भी गद्दी लगाकर सीट के रूप में करते हैं। इससे ऑटो में ओवरलोडिंग के कारण हादसे की आशंका रहती है।
उन्होंने सभी ऑटो चालकों को निर्देश दिए हैं कि वह अगले चार दिन के भीतर अपने ऑटो में गलत तरीके से बनाई इन दोनों सीटों को हटा लें। यदि चार दिन के भीतर यह सीटें नहीं हटाई गई तो ऐसे सभी वाहनों का परमिट निलंबित कर दिया जाएगा।
इसे पढ़े : कोट भ्रामरी मंदिर | उत्तराखंड का वो मंदिर जहाँ दो देवियों की एक साथ पूजा होती है।
इस निर्देश से शहर के ऑटो चालकों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्हें अपने वाहनों में अवैध सीटें हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी होगी। इससे शहर की सड़कों पर यातायात की सुरक्षा में सुधार होगा और हादसों की आशंका कम होगी।
इसे पढ़े : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में अटल भूजल योजना की बैठक