Home समाचार विशेष मोबाईल से पार्ट टाइम सर्वे का काम करके कमाए जेबखर्च | ...

मोबाईल से पार्ट टाइम सर्वे का काम करके कमाए जेबखर्च | part time earning from mobile

0

मोबाईल से पार्ट टाइम जॉब –

मित्रों आज हम अपने लेख के माध्यम से अपने मित्रों के लिए कुछ पार्ट टाइम जॉब का सुझाव लाएं हैं। जिसे आप अपने मोबाइल से करके कुछ पैसे कमा सकते हो। घर मे खाली बैठने से अच्छा जो कुछ भी कमाई हो जाये अच्छा है। मित्रों मोबाइल ऑनलाइन पार्ट टाइम काम बहुत सारे हैं। 

जैसे – सर्वे करना , कैप्चा भरना, डेटा एंट्री ,गेम खेल कर , वीडियो देख कर पैसे कमाना, यूट्यूब पर लाइक कमेंट करना, सोशल मीडिया पर कमेंट लिखना, इंस्टाग्राम की पोस्ट बनाना आदि ।

ये काम सब शार्ट टर्म वाले काम हैं, मतलब इन कामों से आप कैरिअर नही बना सकते हो। बस इतना है कि एक पार्ट टाइम रकम कमा कर हम अपना आधार मजबूत कर सकते हैं

ऑनलाइन काम मे कुछ लांग टाइम काम भी है, जिन्हें आप कैरिअर बना सकते हो ।

जैसे – यूट्यूब पर वीडियो बनाना, ब्लॉग लिखना, ऑनलाइन ट्यूसन , डिजिटल मार्केटिंग, seo जॉब आदि।

मित्रों इनमे से मैं आपको एक शार्ट टर्म पार्ट टाइम काम के बारे में बताऊंगा ,जिससे आप लॉकडौन मे या कभी भी खाली समय मे मोबाईल से पार्ट टाइम करके ,कुछ अतिरिक्त कमाई कर सकते हो। वह पार्ट टाइम काम है सर्वे भरना । जी हां मित्रो सर्वे भरना एक आसान पार्ट टाइम काम है। ऐसे आप आसानी से अपने खाली समय मे कर सकते है।

और अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। मैं स्वयं सर्वे भरने का काम करता हूँ अपने खाली समय मे। और कम से कम 1000 रुपया से 3000 रुपया प्रति माह कमा लेता हूँ।

सर्वे भरना क्या है ?  –

मित्रों दुनियां भर की बड़ी बड़ी कंपनियां ,बडी बडी संस्थाएं और स्वयं सरकार या बड़े राजनीतिक दल लोगो का व्यव्हार या लोगो की मन की बात पता करने के लिए ऑनलाईन सर्वे का आयोजन करती हैं। इन सर्वे को बड़ी बड़ी ऑनलाइन वेबसाइटों द्वारा आयोजित कराया जाता है। और इसके बदले वो कंपनियां, संस्थाए, या राजनैतिक दल वेबसाइटों को पैसा देते हैं। और वो वेबसाइट पेड सर्वे कराकर उस पैसे का कुछ भाग सर्वे भरने वालो को देती हैं।

इन सर्वे के अंतर्गत व्यहारिक सवाल पूछे जाते हैं, जैसे आप माह में कितनी शॉपिंग करते हो ? कोन सी वेबसाइट से करते हो ?  इस वेबसाइट में आपको क्या कमी लगती है ?  इस प्रकार के सवालों का एक सर्वे आता है। सर्वे लगभग 15 मिनट से आधे घंटे तक का होता है। और इस सर्वे को पूरा करने के बदले सर्वे साइट आपको कुछ पॉइंट देती है। जिसे आप पैसे में बदल कर शॉपिंग कार्ड ले सकते हैं, या अकॉउंट में मंगा सकते हैं।

 पांच प्रसिद्ध सर्वे साइट  –

  1.  स्वागबग (Swagbucks.com )
  2. तोलना (Toluna.com )
  3. ओपिनीनियन ब्यूरो (Opinions bureau)
  4. बॉक्स पोंड (Inbox ponds )
  5. सर्वे जंकी  (Survey junkie )

मित्रों बहुत सारी वेबसाइट है जो सर्वे का आयोजन कराती हैं । उनमें से 5 सबसे अच्छी और विश्वसनीय वेबसाइटों की लिस्ट उपरोक्त मैंने दी है। जिनमे से swagbuk और toluna का प्रयोग मैं स्वयं करता हूँ और पैसे कमा भी चुका हूं। इन 2 वेबसाइटों पर आप आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। इनमे से मैं आपको बताऊंगा कि swagbuk पर कैसे सर्वे भरते हैं और पैसे कैसे निकालते हैं ।

Swagbuk पर सर्वे करके मोबाईल से पार्ट टाइम कैसे कमाएं

मित्रों आपको निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा बताऊंगा कि swagbuk पर सर्वे कैसे करें

  • सर्वप्रथम आप इस लिंक से Swagbucks.com Swagbuk साइट में जाएंगे
  • फिर आप इसमे साइन अप करेंगे , लोग इन के नीचे not a member join today  में क्लिक करें।
  • बाकी अपनी प्रोफाइल बना ले। प्रोफाइल बनाने के भी पॉइंट्स मिलते हैं। प्रोफाइल अच्छी बनाये और वही प्रोफाइल का प्रयोग हर बार करें, क्योंकि हर सर्वे से पहले सर्वे कंपनी आपका प्रोफाइल लेगी।
  • Swgbuk में आपको सर्वे पूरा करने के स्वाग पॉइंट sb मिलते हैं। इन sb को डॉलर में रिडीम करके आप फ्लिपकार्ट का शॉपिंग कार्ड ले सकते हैं, जिसके द्वारा आप फ्लिपकार्ट से सामान मंगवा सकते हैं। या फिर आप sb पॉइंट को रुपये के रूप में paypal के द्वारा अपने अकॉउंट में मंगा सकते हैं।

मोबाईल से पार्ट टाइम

Swagbuk से sb पॉइंट कैसे कमाए

  • Daily पोल भर कर आप रोज एक sb कमा सकते हो
  • Daily search से आप रोज एक से 2 sb कमा सकते हो
  • प्रोफ़ाइल सवालों के जवाब देकर प्रति 10 सवालों पर आप 2 सब कमा सकते हो।
  • सबसे महत्वपूर्ण है सर्वे इस साइट पर एक सर्वे पूरे करके आप 9 से 200 तक sb पॉइंट कमा सकते हैं। जैसा ऊपर चित्र में दिख रहा कि 9 sb पॉइंट के 2 सर्वे खुले हैं।
  • इसके अलावा आप way to earn में जाकर ,app डाउनलोड करके,गेम खेल कर एक्स्ट्रा सर्वे करके sb पॉइंट इक्कठा कर सकते हैं।

Swagbucks से पैसे कैसे निकाले ?

उपरोक्त कार्यो को करके आपको sb पॉइंट जमा करने होते हैं। जब आपके कम से कम 800 sb पॉइंट जमा हो जाते हैं। तब आप   500 रुपये कीमत का फ्लिपकार्ट का शॉपिंग कार्ड या paypal द्वारा 500 रुपये अपने अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 1600 पॉइंट होने पर आप 1000 रुपये की कीमत का कार्ड या पैसा ले सकते हैं। मुझे फ्लिपकार्ट कूपन लेने में अधिक सरलता लगती है,इसलिए मैं फ्लिपकार्ट के शॉपिंग कूपन लेकर ,अपनी जरूरत की चीजें ऑनलाइन मंगा लेता हूँ।

मेरी पिछले महीने की कमाई –

मित्रो मैं swagbuk में पिछले 2 साल से मोबाईल से पार्ट टाइम काम कर रहा हूँ। और पिछले महीने मैंने 1500 के शॉपिंग कूपन कमाए । चित्र में देखिए –

मित्रों उपरोक्त में हमने आपको मोबाईल से पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताया है। swagbuck बारे में आप और जानना चाहते हैं तो नीचे आपको संजीव कुमार जिंदल जी की एक वीडियो लगा रहा हूँ। उस पर आप और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको और कुछ पूछना हो तो आप हमारे फ़ेसबुक पेज  देवभूमि दर्शन।  पर जाकर मैसज करके पूछ सकते हैं।

Swagbuck सर्वे के बारे में निम्न वीडियो में देखिए जानकारी –

उत्तराखंड में जनसेवा केंद्र खोलकर, आसान स्वरोजगार कमाए। अधिक जानकारी के लिए क्लिक कीजिए

Exit mobile version