About Ghes village Uttarakhand –
- घेस गांव (ghes village Uttarakhand)उत्तराखंड का हर्बल गांव के नाम से प्रसिद्ध है
- हिमालय की तलहटी में बसा यह गांव जड़ी बूटियों के साथ-साथ अपनी नैसर्गिक सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है।
- इसे जड़ी बूटियों वाला गांव भी कहते हैं।
- घेस गांव हिमालय के नजदीक चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में स्थित है।
- इस गांव के लिए एक प्रसिद्ध कहावत है। घेस जिसके आगे नहीं देश । ghes village Uttarakhand

जड़ी-बूटियों का उत्पादन होता है –
घेस गांव मे परम्परागत खेती के साथ जड़ी बूटीयों का उत्पादन भी किया जाता है। ग्रामवासी अतीस,कटकी, कर, पुष्करगोल, चिरायता और वन ककड़ी जैसी जड़ी बूटीयों का उत्पादन करके उन्हें उचित दामों पर बेचते भी हैं ।
यहां परम्परागत खेती के साथ-साथ आधुनिक खेती भी शुरू की जा रही है। परम्परागत राजमा, चौलाई आदी का उत्पादन अच्छी मात्रा मे हो रहा है। जड़ी बूटीयों की खेती और फसल की खेती यहा मुख्य स्वरोजगार का साधन है ।
प्राकृतिक सुन्दरता का खजाना है घेस गांव –
हिमालय की तलहटी मे बसा घेस गांव प्राकृतिक सुन्दरता का खजाना है। यहां से बर्फ से ढकी हरदेवल, त्रिशूल, नंदा, घुंगटी और बगची बुग्याल के मनोरंम नजारे दिखाई देते है। प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद लेने के लिए उपयुक्त है।

यहां का प्रमुख आकर्षण का केंद्र बागची बुग्याल है । यहां से हिमालय की चोटियां ऐसे दिखती हैं मानो हाथ बढ़ाओ और छू लो। यदि आप थोड़ी असुविधाओं में कंप्रोमाइज कर सकते हो तो, उत्तराखंड की यह ऑफबीट डेस्टिनेशन आपके लिए सपनों का देश बन सकता है।
बागची बुग्याल :-
यह बुग्याल घेस गांव से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये बुग्याल प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है। इस बुग्याल को 2022 में ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया जा चुका है । यह अभी तक छुपी हुई डेस्टिनेशन में से एक है। बागची बुग्याल बागेश्वर और चमोली से लगा हुआ है ।
यह बुग्याल समुद्रतट से लगभग 12 हजार फीट ऊँचाई पर है ।बागची बुग्याल की ट्रकिंग घेस गांव से शुरू होती है । यहां 4 किमी के दायरे में फैली फूलों की बेल्ट अद्भुत शांति देती है। जाड़ो में बर्फ से ढका मैदान अलग ही सुख देता है।
कैसे पहुँचें घेस गांव | How to go Ghes village Uttarakhand –
देहरादून से ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर कर्णप्रयाग से इस गाँव के लिए सड़क जाती है । घेस देहारादून से 300 किमी और ऋषिकेश से 269 किमी की दूरी पर स्थित है।कर्णप्रयाग से ग्वालदम नेशनल हाइवे पर थराली बाजार के बाद इस गाँव के लिए अलग सड़क जाती है। थराली से देवाल ब्लॉक पहुँचाना होता है और फिर देवाल से आगे घेस गाँव के लिए करीब 26 किमी की दूरी पर ये गाँव स्थित है ।
इन्हें भी पढ़े –
- आसमान के नीचे घास को स्टोर करने की पहाड़ियों की विशेष तकनीक !
- झंगोरा के फायदे और उसमे पाए जाने वाले पोषक तत्व |
- हिलजात्रा – उत्तराखंड का प्रसिद्ध मुखौटा नृत्य।
- काठगोदाम का इतिहास | कैसे पड़ा काठगोदाम का नाम !
- बिमारियों के लिए रामबाण इलाज है काफल फल , जानिए इसके फायदे।
- उत्तराखंड का राज्य खेल से जुड़ी रोचक बातें ।
- उत्तराखंड का सरमोली गांव बन गया देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज !
- पहाड़ी पिसी नूण | पहड़ियों का अपना यूनिक स्वाद !
- खैट पर्वत , धरती पर परियों का देश |
- हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।