गई गई असुर तेरी नार मंदोदरी सिया मिलन गई बागा में एक सुन्दर कुमाऊनी होली गीत है। कुमाउनी होलियां अपने आप में फेमस हैं। कुमाउनी होलियों में व्रज मिश्रित स्थानीय बोली के साथ होलियाँ गायी जाती है। आज इस पोस्ट कुमाऊँ की इस फेमस होली का संकलन कर रहे हैं। और चांदनी इंटरप्राइजेज द्वारा निर्मित इस होली का वीडियो सांग भी यहाँ लगा रहे हैं।
Table of Contents
गई गई असुर तेरी नार मंदोदरी –
गई गई असुर तेरी नार मंदोदरी सिया मिलन गई बागा में -2
सोल सिंगार वस्त्र-आभूषण, पहना नौ लाख हार,
मनोदरी सिया मिलन गई बागा में…..
गई गई असुर तेरी नार मंदोदरी सिया मिलन गई बागा में -2
थाली भर भर भोजन लाई, गहवा भर भर नीर ,
मनोदरी सिया मिलन गई बागा में…..
गई गई असुर तेरी नार मंदोदरी सिया मिलन गई बागा में। -2
ले जो सीता भोजन पाओ, मैं लंका की रानी ,
मनोदरी सिया मिलन गई बागा में ….
गई गई असुर तेरी नार मनोदरी सिया मिलन गई बागा में।
ना हम तुमरो भोजन खावैं, तुम हो असुर की नार,
मनोदरी सिया मिलन गई बागा में…..
गई गई असुर तेरी नार मंदोदरी सिया मिलन गई बागा में ,
सुन हो सीता जनक दुलारी लंका कैसे आई,
मंदोदरी सिया मिलन गई बागा में….
गई गई असुर तेरी नार मन्दोदरी सिया मिलन गई बागा में ।
पंचवटी में वास हमारो आई स्वामी के साथ,
मंदोदरी सिया मिलन गई बागा में,
गई गई असुर तेरी नार मन्दोदरी सिया मिलन गई बागा में।
तेरो पति हर के मुझे लायो गढ़ लंका पहुंचाय,
मंदोदरी सिया मिलन गई बागा में …
गई गई असुर तेरी नार मन्दोदरी सिया मिलन गई बागा में,
तेरे पति ने काल बुलायो रावण कुल को नाश,
मनोदरी सिया मिलन गई बागा में …….
गई गई असुर तेरी नार मंदोदरी सिया मिलन गई बागा में।
जलती आग में पानी पड़ो है राम लखन दो भाई,
मनोदरी सिया मिलन गई बागा में…..
गई गई असुर तेरी नार मन्दोदरी सिया मिलन गई बागा में -2
असुर तेरी नार मन्दोदरी होली गीत का वीडियो –
इस होली गीत के वीडियो को चांदनी इंटरप्राइजेज नामक यूट्यूब चैनल ने रिलीज किया है। इस होली गीत को कुमाऊँ के ग्यारह सुप्रसिद्ध गायकों ने अपनी आवाज दी है। इस गीत को संगीत दिया है प्रसिद्ध संगीतकार रितेश बिष्ट ने। तो यहाँ देखिये ये प्रसिद्ध कुमाऊनी होली का वीडियो –
इन्हे भी पढ़े _
टॉप 10 कुमाऊनी होली गीत लिरिक्स | Top new Kumauni holi song lyrics
कुमाऊनी होली– 2 माह तक चलने वाली अनोखी है ये पहाड़ी होली।
यहाँ क्लिक करके जुड़े हमारे फेसबुक पेज से।