नैनीताल, 09 अक्टूबर 2024: नैनीताल पुलिस ने जिले में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीना ने आज शाम 6 बजे नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज पर एक लाइव सत्र आयोजित करने वाले हैं। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य जनपद में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं, सुझावों और समाधानों पर चर्चा करना है।
एसएसपी मीना ने इस लाइव सत्र के माध्यम से नैनीताल के नागरिकों, विशेषकर महिलाओं से सीधे संवाद स्थापित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे इस लाइव प्रसारण में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें और अपनी समस्याएं, सुझाव साझा करें। ताकि पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठा सके।
नैनीताल पुलिस ने हमेशा से महिलाओं की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता दी है। इस लाइव सत्र के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के प्रयासों से नैनीताल में महिलाएं अधिक सुरक्षित महसूस करेंगी और उन्हें न्याय मिलने में आसानी होगी।
अगर आप भी नैनीताल के रहने वाले हैं और महिलाओं की सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं, तो आप भी इस लाइव सत्र में जुड़ सकते हैं। नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Nainitalpolice?mibextid=ZbWKwL पर जाकर आप इस लाइव सत्र को देख सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं।
महिला सुरक्षा पर लाइव सेशन
“डरिये नहीं, खुलकर बोलिये”👉 दिनांक 09-10-2024 (बुधवार), समय सायं 06:00 बजे से
एसएसपी नैनीताल श्री पी0एन0मीणा (IPS) महिला सुरक्षा संबंधी समस्या, सुझाव व समाधान हेतु नैनीताल पुलिस फेसबुक पेज पर LIVE रहेंगे।@uttarakhandcops @DIGKUMAUN #womensafety pic.twitter.com/RCIrIJQYGa— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) October 9, 2024
आशा है कि नैनीताल पुलिस का यह प्रयास सफल होगा और नैनीताल एक और सुरक्षित शहर बनेगा।
यह भी पढ़े : पहाड़ी भजन लिरिक्स, माँ भगवती के कुमाउनी भजन लिरिक्स संकलन