शीतलहर का कहर: उत्तराखंड के मैदानी जिलों में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी ‘कोल्ड वेव’ (Cold Wave) के पूर्वानुमान के मद्देनजर, जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर, नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में तीन दिवसीय अवकाश की घोषणा की है।
इन तारीखों पर बंद रहेंगे स्कूल
आदेश के अनुसार, जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 15, 16 एवं 17 जनवरी 2026 को अवकाश रहेगा। 18 जनवरी को रविवार होने के कारण अब स्कूल सोमवार को ही खुलने की उम्मीद है।

बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विशेष नियम
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश सामान्य कक्षाओं के लिए है। हालांकि, जो छात्र CBSE, ICSE या उत्तराखंड बोर्ड की आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं (कक्षा 10 और 12), उनके लिए विद्यालय यदि कोई विशेष कक्षा, प्रयोगात्मक परीक्षा (Practical) या प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करना चाहता है, तो उसे मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़े: उत्तरायणी मेला 2026 पर निबंध: इतिहास, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व
लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने आदेश में सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी तहसील और संबंधित विभाग इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। यदि कोई भी विद्यालय आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
