अल्मोड़ा: अल्मोड़ा दुग्ध संघ पशुपालकों के लिए एक नया अवसर लेकर आया है। संघ अब पशुपालकों से गोबर के उपले खरीदने जा रहा है, जिससे न केवल पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी होगी बल्कि दुग्ध संघ के प्लांट को चलाने के लिए कोयले की निर्भरता भी कम होगी। दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया जी ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि संघ अल्मोड़ा की 247 और बागेश्वर जिले की 54 समितियों से दूध की आपूर्ति प्राप्त करता है। पिछले कुछ महीनों में दूध उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, विशेषकर बागेश्वर जिले में जहां उत्पादन में 65% की वृद्धि हुई है।
दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया जी ने बताया कि संघ पशुपालकों से गोबर के कंडे छह रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगा और उन्हें अच्छी गुणवत्ता के कंडे बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गुणवत्ता में सुधार होने पर यह दर बढ़ाकर नौ रुपये प्रति किलो कर दी जाएगी। इसके अलावा, संघ समिति के सदस्यों को अनुदान पर पौष्टिक पशु चारा, दवाएं उपलब्ध करा रहा है और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत दुधारू पशु खरीदने पर 50 से 75% तक का अनुदान भी दिया जा रहा है।
इसे पढ़े : उत्तराखंड मौसम अपडेट: 2 सितंबर तक अनेक स्थानों में बारिश की आशंका।
अध्यक्ष गिरीश खोलिया जी ने यह भी बताया कि जल्द ही आंचल ब्रांड की बाल मिठाई समेत अन्य उत्पाद बाजार में फिर से उपलब्ध होंगे। दुग्ध संघ प्रबंधक गंगा शरण जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।