27 दिसम्बर 2023 को मसूरी विंटर लाइन कॉर्निवाल का आगाज हो गया है। इसका शुभारंभ प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने किया। यह कार्यक्रम 27 से 30 दिसंबर 2023 तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर यहां रंगारंग सांस्कृतिक और साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कई फिल्मी हस्तियां और सांस्कृतिक कलाकार उपस्थित थे।
प्रत्येक वर्ष दिसम्बर के अंत में मनाया जाता है। पहाड़ो की रानी मसूरी प्राकृतिक सौंदर्य से लबालब है। वहीं प्रत्येक वर्ष अक्टूबर से दिसंबर बीच होने वाली इस अद्भुत प्राकृतिक घटना मसूरी की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है।नए वर्ष के आगमन के साथ मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन देश-विदेश के पर्यटकों तथा विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों आदि के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। आज 30 दिसंबर की शाम उत्तराखंड का प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड पांडवास अपनी मनमोहक प्रस्तुति देने वाले हैं।
Table of Contents
क्या है मसूरी विंटर लाइन ?
विंटर लाइन शाम को मसूरी से दून घाटी के ऊपर दिखाई देने वाली सीधी लाल रेखा है। विशेषज्ञों के अनुसार शीतकालीन मौसम में मैदानी क्षेत्रों की धूल एक विशेष ऊंचाई के बाद समांतर सीधी रेखा में बदल जाती है। सायंकाल के समय धूलकण अधिक ऊपर उठने पर ,जब उसपर सूर्य की किरणे पड़ती है ,तो वह धूल के कण चमक उठते हैं। धूल के कण एक समांतर रेखा में होने के कारण एक रंगीन लाइन दिखती है।
यह नजारा मसूरी के अलावा चकराता और स्विजरलैंड , केपटाउन में दिखाई देता है। प्रत्येक वर्ष हजारों सैलानी इस मनोरम दृश्य को देखने और इसे अपने मोबाइल में कैद करने के लिए हजारों सैलानी यहाँ आते हैं। कुछ सालो से उत्तराखंड सरकार सैलानियों के मनोरंजन के लिए Mussoorie Winter Line Carnival का आयोजन कर रही है।
इन्हे भी पढ़े –
Mini Maldives in Uttarakhand | मालदीव से कम बजट में घूमिये उत्तराखंड के मिनी मालदीव में !
कुमाऊं के वीर योद्धा स्यूंराजी बोरा और भ्यूंराजी बोरा की रोमांचक लोक कथा।