Friday, September 13, 2024
Homeदार्शनिक स्थलमिनी मालदीव - मालदीव से कम बजट में घूमिये उत्तराखंड के मिनी...

मिनी मालदीव – मालदीव से कम बजट में घूमिये उत्तराखंड के मिनी मालदीव में !

घूमने के लिए मालदीव हर किसी की पहली पसंद होती है। किन्तु मालदीव दुनिया की  महँगी टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। ऊपर से मालदीव के साथ भारत का विवाद भी चल रहा है। एक मध्यवर्गीय परिवार पाई पाई करके अपनी बचत करके रखता है।  जब बात ज्यादा खर्च की आती है तो, इतना ज्यादा खर्च अफोर्ड करना हर किसी के वश में नहीं होता। यदि आप मालदीव जैसा अहसास कम खर्च में लेना चाहते हैं तो लक्षद्वीप के बाद भारत में उत्तराखंड का मिनी मालदीव आपके मालदीव जाने के सपने को कम बजट में पूरा कर सकता है।

जी हाँ आप उत्तराखंड के टिहरी बांध पर बने फ्लोटिंग हट्स में समय बिताकर मालदीव जैसा अहसास ले सकते हो। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध बांध टिहरी बांध पर सुन्दर फ्लोटिंग हट्स  और इको रूम बनाये हैं। जिन्हे तैरते हुए घर भी कह सकते हैं। उत्तराखंड राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वविख्यात है। उसमे विशाल टिहरी बांध में तैरते हुए फ्लोटिंग हट्स और चारो और रमणीक प्राकृतिक नज़ारे, दिखने में बिलकुल मालदीव जैसे लगते हैं। इन तैरते हुए घरों अर्थात फ्लोटिंग हट्स में प्रकृति के बीच में रहकर आप अपने जीवन का अभूतपूर्व अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

मिनी मालदीव
Mini Maldives in Uttarakhand

टिहरी बांध फ्लोटिंग हट्स में रात गुजारने के लिए बुकिंग बहुत आसान है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत वेबसाइट हैं जिनके द्वारा यहाँ रूम बुक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त टिहरी बांध पर कई अन्य मजेदार और रोमांचक एक्टिविटीज़ कर सकते हैं। जैसे – नदी में स्पेशल बोटिंग, बनाना राइड ,पैरासेलिंग। इसके अतिरिक्त कयाकिंग, बोटिंग जॉर्बिंग, बंनाना बोट सवारी ,बैंडवैगन बोट सवारी, हॉटडॉग सवारी, पैराग्लाडिंग आदि कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यहाँ बर्थडे सेलेब्रेटीन, प्री वेडिंग फोटशूट भी करवा सकते हैं।

उत्तराखंड में घूमने के लिए उत्तराखंड का  मिनी मालदीव एक अच्छी डेस्टिनेसशन बन सकता है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के।  मिनी मालदीव के आस पास अनेक प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैं। उत्तराखंड आकर आप मालदीव के अहसास के साथ ,हिमालयी प्राकृतिक सुंदरता को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Best Taxi Services in haldwani

इन्हे भी पढ़े: पाताल भुवनेश्वर गुफा में छिपा है कलयुग के अंत का रहस्य ..

उत्तराखंड के मिनी मालदीव  पहुंचना बहुत आसान है। सर्वप्रथम आपको उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी देहरादून पहुंचना होगा जो कि ,वायुमार्ग रेलमार्ग और बस मार्ग द्वारा देश के बड़े शहरों से जुड़ा हुवा है। मतलब देहरादून आसानी से पहुंचा जा सकता है। देहरादून से मात्र 2 – 3 घंटे में बस या प्राइवेट टेक्सी द्वारा टिहरी पहुंच सकते है।

विशेष – जाड़ों के मौसम में उत्तराखंड में ठण्ड अधिक पड़ती है। इसलिए ऐतिहातन अच्छे गर्म कपडे साथ में लेकर चलें। 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments