Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगले 20 जुलाई से 22 जुलाई तक अधिकांश स्थानों में जमकर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आप को बता दे की भारतीय मौसम विभाग के देहरादून केंद्र ने उत्तराखंड में 20 जुलाई से 22 जुलाई तक अधिकांश इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके बाद प्रदेश भर के अनेक जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया हैं। बारिश को देखते हुए कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया हैं।
20 July Weather Update: भारतीय मौसम विभाग देहरादून केंद्र के अनुसार, 20 जुलाई को उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना हैं। आप को बता दे नैनीताल, उधम सिंह नगर, और चंपावत में रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। तथा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट और हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और अल्मोड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।
21 July Weather Update: 21 जुलाई को भी अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल के अधिकांश इलाकों में बारिश की होगी हैं। आप को बता दे देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, और पौड़ी में रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। तथा नैनीताल, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चंपावत में ऑरेंज अलर्ट और बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और अल्मोड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।
यह भी पढ़े: घी संक्रांति 2025 उत्तराखंड का त्यौहार | Ghee sankranti 2025 date
22 July Weather Update: 22 जुलाई को भी अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल के अधिकांश इलाकों में बारिश की होगी हैं। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, और चंपावत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। तथा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, और अल्मोड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और आवश्यक सावधानी बरतें। इसके अतिरिक्त, किसानों को भी अपनी फसलों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है।