Sunday, May 12, 2024
Homeडिजिटल दुनियाउत्तराखंड के लिए पास बनाने के लिए इन चरणों का पालन करें।

उत्तराखंड के लिए पास बनाने के लिए इन चरणों का पालन करें।

उत्तराखंड के लिए पास- उत्तराखंड सरकार ने 20-04-2021 को, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम हेतु उत्तराखंड शासन नेे गाइड लाइन जारी कर दी है जिसके अन्य बिंदु तो आप को पता चल ही गये होंगे,उनमे से एक महत्वपूर्ण बिंदु है, बाहर से आने वालों का उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर अनिवार्य रजिस्ट्रेशन।

“उत्तराखंड राज्य के निवासी या कोई बाहरी व्यक्ति अन्य राज्यों से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं तो उन्हें उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

तथा ऐसे व्यक्ति वापसी पर स्वयं को होम क्वॉरेंटाइन करेंगे साथ ही अपने स्वास्थ्य की निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर कोविड हेल्पलाइन को संपर्क करेंगे।”

latest update – उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। जिसके लिए सरकार ने यह व्यवस्था बनाई है, कि चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है।

Best Taxi Services in haldwani

और देवस्थानम बोर्ड की साइट पर भी पंजीकरण आवश्यक है। चार धाम के लिए उत्तराखंड स्मार्टसिटी पोर्टल पर आवेदन के लिए आप इस पोस्ट की सहायता ले सकते हैं।

इस समय लगभग सभी प्रवासी घर आने की तैयारी कर रहे हैं । और इस बीच ये स्मार्ट सिटी रजिस्ट्रेशन वाली गाइड लाइन आ गई है। अब लोग घर आने के लिए रजिस्ट्रेसन कराने के लिए सायबर कैफे का चक्कर लगाएंगे, और साइबर कैफे और जनसेवा केंद्र वाले इस आसान काम के 100 से 200 रुपये ले लेंगे। समय का नुकसान अलग होगा ,कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा। ( उत्तराखंड के लिए पास )

यहाँ हम आपको आसान स्टेप में सिखाएंगे की कैसे आप अपने स्मार्ट फोन से स्मार्ट सिटी पोर्टल में घर मे बैठ कर उत्तराखंड यात्रा का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपका समय भी बचेगा, पैसा भी ,और कोरोना का खतरा भी कम होगा।

उत्तराखंड के लिए पास कैसे बनाये –

सबसे पहले हम उत्तराखंड स्मार्ट सिटी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार करके रखेंगे।

स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक कागज /डॉक्यूमेंट

  1. पहचान पत्र / id proof –इसमे सबसे अच्छा विकल्प है आधार कार्ड ,आप अपने आधार कार्ड की साफ फ़ोटो अपने मोबाइल मेंं ले कर रख लेंं। और आधार नंबर नोट करके रख लें।
  2. एड्रेस प्रूफ |documentary – इसमे हम ,अपना राशन कार्ड, स्थाई निवास पत्र, लाइट बिल या कंपनी द्वारा दिया गया id कार्ड, या कपनी द्वारा दिया गया लैटर हैड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमे से किसी एक कि एक फोटो खींच कर रख ले। ( उत्तराखंड के लिए पास )

अब शुरू करते हैं  आवेदन भरना शुरू –

step 1 – 

सबसे पहले उत्तराखंड स्मार्टसिटी की वेबसाइट
http://smartcitydehradun.uk.gov.in/pravasi-registration 

को अपने मोबाइल में ओपन करेंगे , वेबसाइट ओपन करने के लिए उपरोक्त लिंक पर क्लिक करे। इस वेब साइट से उत्तराखंड आने तथा उत्तराखंड से जाने के लिए पास बन जाता है। तथा उत्तराखंड में लोकडौन की स्थिति में ,उत्तराखंड के अंदर आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाने के लिए भी पास बन जाता है। (उत्तराखंड के लिए पास )

यदि आपको केवल उत्तराखंड के लिए पास चाहिए तो आप इस लिंक – https://dsclservices.org.in/apply.php का प्रयोग भी कर सकते हैं। इस लिंक से आप सीधे ,उत्तराखंड आने के लिए एप्लिकेशन पेज में पहुुँच जाओगे।

Step 2 – 

उसके बाद देहरादून स्मार्ट सिटी का होम पेज खुलेगा। जो इस प्रकार होगा।

step 3 – 

इसमें से प्रवासी यात्रा पंजीकरण उत्तराखंड आने के लिए, इस सेक्शन में Apply पर क्लिक करेंगे

अब हमारे सामने एक लंबा फॉर्म खुल जायेगा, जिसको ध्यान से पढ़कर भरना है। फॉर्म कुछ इस प्रकार होगा –

उत्तराखंड के लिए पास

सबसे पहले इस फॉर्म को ध्यान से पढ़ ले

1नंबर विकल्प -इसमे सबसे पहले यात्रा का प्रकार सेलेक्ट करना है।

2नंबर विकल्प में यात्रा का माध्यम सेलेक्ट करेंगे

3 नंबर विकल्प में रजिस्ट्रेशन की कैटेगरी सलेक्ट करेंगे, मतलब आप उत्तराखंड क्यों आ रहे और कितने समय के लिए आएंगे ,इसमे से अपनी कैटेगरी छांट लेंगे

इसी प्रकार सारे कॉलम भर लेंगे, जिन जिन कालम में * बना है,वो सब भरने हैं।

17 नम्बर विकल्प पर आएंगे , यहां गवर्मेंट id टाइप पूछा है, इसमे आधार कार्ड सलेक्ट करके, उपलोड कर लेंगे । इसमे choose file में क्लिक करेंगे ,फिर उसमें एक पॉप उप आएगा कैमरा के लिए परमिशन मांगेगा, उसे allow कर देना। फिर फ़ाइल मैनेजर में क्लिक करके आधार कार्ड की फ़ोटो सेलेक्ट कर ले।  उसके अगले विकल्प में आधार नंबर भर देंगे।

19 नंबर विकल्प में इसमे आरोग्य सेतु का स्टेटस मांगा है, इसका मतलब आपके पास आरोग्य सेतु app होना अनिवार्य है। जिसके पास नही है,वो प्ले स्टोर पर जाकर आरोग्य सेतु टाइप करें ,पहला अप्प आएगा, उसे डाऊनलोड कर लें।

19 नंबर विकल्प में आरोग्य सेतु एप्प का कॉलर भर दे। मतलब आरोग्य सेतु खतरे के हिसाब से कलर दिखाता है, यदि हरा दिखा रहा तो green कलर सेकेक्ट करे नही तो other color सेलेक्ट करें।

22 नंबर विकल्प में आपको एडरेस प्रूफ भरना होगा। इसमे भी id प्रूफ की तरह एड्रेस प्रूफ की फ़ोटो फ़ाइल मैनेजर से सेलक्ट कर के उपलोड करना है। ( उत्तराखंड के लिए पास )

इसी क्रम से सारे विकल्प भर के, अंत मे लाल रंग से डिक्लेरेशन होगा,उनमे सब मे क्लिक करके ,लास्ट में  Submit करके हर बटन  होगा, उस पर क्लिक करके सबमिट कर दे।

उसके बाद आपको एक एप्पलीकेशन नंबर मिलेगा,जिसका उपयोग रजिस्ट्रेशन डाऊनलोड करने के लिए किया जाएगा।

उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल रजिस्ट्रेशन डाऊनलोड

आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक एप्पलीकेशन नंबर मिलेगा,और आपके मोबाइल पर msg आएगा कि आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो गया,उसके बाद आप फिर होम पेजमें जाएंगे।

वहाँ प्रवासी यात्रा पंजीकरण में उत्तराखंड आने के लिएवाले सेक्शन में जाकर, download registration पर क्लिक करके, एक नई विंडो खुलेगी, जहाँ ऑप्शन होगा,एंटर एप्पलीकेशननंबर और एंटर रजिस्टरड मोबाइल नम्बर, ( उत्तराखंड के लिए पास )

इन दोनों नम्बरो को रेजिस्ट्रेड करके submit क्लिक करके, आपके सामने आपका , रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट खुल जायेगा। अब आप इसे पीडीएफ फ़ॉर्मट  में रख कर ,आराम से उत्तराखंड आ सकतें है, जहां जांच हो इसे मोबाइल से दिखा सकते हो।

Uttarakhand Smart city portal में जाने के लिए यहां क्लिक करें। 

निवेदन – 

मित्रों उपरोक्त लेख में हमने आपको उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल में रेजिस्ट्रेशन कैसे करें,  ये बताया ,यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो ,कॉमेंट्स में अपने विचार जरूर दे।अगर हो सके तो सोशल मीडिया पर शेयर कर दे ,ताकि सबको लाभ मिले।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments