उत्तराखंड पशुपालन विभाग में निकली है समूह ग भर्ती। उत्तराखंड समूह ग की वर्ष 2024 की पहली भर्ती है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UKSSSC ) ने समूह ‘ग’ के अन्तर्गत पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 खाली पदों, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक प्रशिक्षण अधिकारी के 03 खाली पदों, रेशम विकास विभाग में अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) के 10 खाली पदों तथा रेशम विकास विभाग में निरीक्षक के 03 खाली पदों, अर्थात कुल 136 खाली पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं।
उपरोक्त समूह ग के पदों के लिए अभ्यर्थी 30 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन पदों लिए आवेदन आयोग की वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in/ द्वारा आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त पदों में चयन हेतु एक offline या ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा कराई जाएगी जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नो की परीक्षा कराई जाएगी। अभी प्रतियोगी परीक्षा की निश्चित तिथि की सूचना समयकेअनुसारअलग से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा आवेदकों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिये गये। Mobile Number पर S.M.S. तथा इमेल द्वारा भी उपलब्ध करायी जाएगी। आवेदक अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर पाएंगे।
अतः आवेदक आवेदन पत्र में खुद का Mobile Number और ईमेल ही भरें। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जाएंगी। जरुरी है, कि आवेदक चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी यथा परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र जारी करना आदि के लिए उत्तराखंड चयन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in को समय-समय पर चेक करते रहें।
Table of Contents
उत्तराखंड पशुपालन विभाग में निकली है समूह ग भर्ती के महत्वपूर्ण बिंदु –
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 08 जनवरी 2024 .
- आवेदन शुरू करने की तिथि – 10 जनवरी 2024 .
- ऑनलाइन आवेदन करने अंतिम तिथि – 30 जनवरी 2024 .
- ऑनलाइन आवेदन संसोधन करने की तिथि – 01 फरवरी से 03 फरवरी 2024 .
- लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथि – 11 फरवरी 2024 .
- आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष।
- वेतनमान 35400 रूपये से 112400 रूपये।
उत्तराखंड पशुपालन विभाग की भर्ती बारे में विस्तार से जानने के लिए विज्ञापन के इस लिंक पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़े – गणतंत्र दिवस 2024 में मिलेगा पिथौरागढ़ के लखियाभूत का आशीर्वाद !