Tuesday, September 26, 2023
Homeसमाचार विशेषउत्तराखंड में फ्री बिजली | Light bill free in Uttarakhand 2021

उत्तराखंड में फ्री बिजली | Light bill free in Uttarakhand 2021

जैसा कि सभी को ज्ञात है, चुनावी वर्ष में चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार , लास्ट साल में दोनो रामराज्य वाले मूड में आ जाते हैं। ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड में भी चुनावी साल होने के कारण ,वर्तमान मुख्यमंत्री महोदय नई घोषणाओं से जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। वही उनका साथ देते हुए ऊर्जा मंत्री श्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में फ्री बिजली की घोषणा की है।

उत्तराखंड में फ्री बिजली
उत्तराखंड में फ्री बिजली

उर्जा मंत्री श्री हरक सिंह रावत के अनुसार राज्य में सामान्य जनता को 100 यूनिट तक  फ्री बिजली मिलेगी। और 200 यूनिट तक बिजली के बिल पर लगभग 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के लिए यथाशीघ्र मंत्रिमंडल की  बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। ऊर्जा भवन में बुधवार को समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें 23 लाख आम घरेलू उपभोक्ता है। हर महीने 100 यूनिट तक उत्तराखंड में फ्री बिजली  कर देंगे तो, लगभग 07 लाख बिजली का उपभोग करने वालों को फायदा । और 200 यूनिट तक बिजली उपभोग पर लगभग 50 प्रतिशत सब्सिडी देने पर 13 लाख बिजली उपयोगर्ताओं को राहत मिलेगी। इस प्रकार राज्य की एक बड़ी जनसंख्या को उत्तराखंड सरकार की ओर से लाभ दिया जाएगा । ऊर्जा  मंत्री श्री हरक सिंह रावत ने कहा कि, इस कार्य के लिए शीघ्र मंत्री परिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा। और इसके अलावा  कोरोना महामारी  के कारण देर से बिजली बिल  भुगतान करने वालों से  सरचार्ज नहीं लिया जाएगा। कोरोनो के कारण देर से भुगतान करने वालों के लिए , सरकार 31 अक्तूबर तक सरचार्ज माफ करेगी। इस कार्य के लिए भी  मंत्रिपरिषद की  बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। ताकि कोरोना महामारी  से परेशान लोगों को राहत मिल सके।

इसे भी पढ़े –

MY11Circle

देवभूमी दर्शन के व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Best Taxi Services in haldwani

भंडारी टेंट हाउस

bike on rent in haldwaniविज्ञापन
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular

Recent Comments