Friday, January 17, 2025
Homeसमाचार विशेष38 वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली का हल्द्वानी से होगा आगाज,...

38 वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली का हल्द्वानी से होगा आगाज, प्रदेश भर में घुमाई जाएगी मशाल

हल्द्वानी: आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखंड में मशाल रैली का शुभारंभ 26 दिसंबर से होने जा रहा है। हल्द्वानी से शुरू होकर यह मशाल रैली प्रदेश के सभी 13 जिलों के 99 स्थानों पर पहुंचेगी और लोगों को राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूक करेगी। मशाल रैली के लिए 35 दिन का रूट प्लान तैयार किया गया है। यह मशाल रैली 26 दिसंबर से 27 जनवरी के बीच 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी। मशाल रैली की समाप्ति के अगले दिन यानी 28 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ होगा।

Hosting sale

मशाल रैली के रूट प्लान में सभी 13 जिलों को कवर किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा 14-14 स्थान अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में चयनित किए गए हैं। कार्यक्रम के अनुसार मशाल रैली प्रत्येक जिले में दो से तीन दिन तक रहेगी।

amazon sale

मशाल रैली का विस्तृत रूट:

26-27 दिसंबर: नैनीताल (हल्द्वानी, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट, भवाली, नैनीताल, कालाढूंगी, रामनगर)
28-29 दिसंबर: ऊधमसिंहनगर (काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, सितारगंज, खटीमा)
30-31 दिसंबर: चंपावत (बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट)
01-02 जनवरी: पिथौरागढ़ (पिथौरागढ़, मूनाकोेट, कनालीछीना, धारचूला, जौैलजीबी, मदकोट, मुनस्यारी, थल, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट)
03-05 जनवरी: अल्मोड़ा (दन्या, लमगड़ा, अल्मोड़ा, ताकुला, हवालबाग, तारीखेत, तिपोला, भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चैखुटिया, द्वाराहाट, सोमेश्वर, कौसानी)
06-08 जनवरी: बागेश्वर (गरुड़, बागेश्वर, कपकोट, ग्वालदम)
09-11 जनवरी: चमोली (देवाल, थराली, नारायणबगड़, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, ज्योर्तिमठ, गोपेश्वर, पोखरी)
12-14 जनवरी: रुद्रप्रयाग (पोखरी, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि, जखोली)
15-16 जनवरी: टिहरी (घनसाली, नई टिहरी, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा)
17-19 जनवरी: उत्तरकाशी (चिन्यालीसौड़, डुंडा, उत्तरकाशी, भटवाड़ी, बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव)
20-21 जनवरी: हरिद्वार (हरिद्वार, भगवानपुर, रुड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार)
22-24 जनवरी: पौड़ी (पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, रिखणीखाल, बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण, पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, गुमखाल, यमकेेश्वर, लक्ष्मणझूला, ऋषिकेश)
25-27 जनवरी: देहरादून

Best Taxi Services in haldwani

राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित सिन्हा ने कहा कि मशाल रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। पूरी तैयारी के साथ इस मशाल रैली को आयोजित किया जा रहा है। मशाल रैली के साथ-साथ प्रचार-प्रसार के लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली का आयोजन प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। यह मशाल रैली न केवल खेलों को बढ़ावा देगी बल्कि प्रदेश के लोगों को एकजुट करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़े : भीमताल में दर्दनाक बस हादसा, 4 की मौत, 23 घायल

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments