देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आज राज्य के कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण विभागों में बदलाव किए गए हैं।
प्रमुख बदलाव:
- श्री युगल किशोर पंत, आईएएस-2009: सचिव-धर्मस्व एवं संस्कृति से सचिव-भाषा में स्थानांतरित।
- श्रीमती सोनिका, आईएएस-2010: अपर सचिव, सहकारिता, निबंधक, सहकारिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड सिविल एवियेशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) से अपर सचिव, नागरिक उड्डयन में स्थानांतरित।
- श्री विनीत कुमार, आईएएस-2013: अपर सचिव, लोकनिर्माण, वन, नियोजन से नियोजन में स्थानांतरित।
- श्रीमती रीना जोशी, आईएएस-2013: अपर सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, परिवहन विभाग, प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड परिवहन निगम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार।
- श्री आनन्द श्रीवास्तव, आईएएस-2013: अपर सचिव, राजस्व, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखंड, देहरादून का अतिरिक्त प्रभार से अपर सचिव-कृषि व कृषक कल्याण और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखंड, देहरादून का अतिरिक्त प्रभार।
- श्री मनुज गोयल, आईएएस-2013: अपर सचिव, ग्राम्य विकास, कृषि व कृषक कल्याण, APD, ILSP तथा परियोजना निदेशक- UGVS-REAP से अपर सचिव, ग्राम्य विकास, कृषि व कृषक कल्याण, APD, ILSP तथा परियोजना निदेशक- UGVS-REAP और अपर सचिव सैनिक कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग।
- श्री हिमांशु खुराना, आईएएस-2015: अपर सचिव, जलागम, अपर निदेशक/PD, जलागम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, PMGSY से अपर सचिव, वित्त।
- श्री अभिषेक रुहेला, आईएएस-2015: अपर सचिव, पर्यटन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद से अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग।
- श्रीमती नितिका खण्डेलवाल, आईएएस-2015: अपर सचिव, ग्राम्य विकास, निदेशक, आईटीडीए, निदेशक, USAC, निदेशक, शहरी विकास से अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी, प्रबंध निदेशक, हिल्ट्रान।
- श्रीमती अनुराधा पाल, आईएएस-2016: अपर सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, ग्राम्य विकास, आयुक्त, ग्राम्य विकास से APD, ILSP तथा परियोजना निदेशक- UGVS-REAP।
- श्री गौरव कुमार, आईएएस-2017: अपर सचिव, समाज कल्याण, शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी, आयुक्त, उत्तराखण्ड दिव्यांगजन से अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी, निदेशक- शहरी विकास।
- श्री वरुण चौधरी, आईएएस-2017: नगर आयुक्त हरिद्वार से अपर सचिव-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और नगर आयुक्त हरिद्वार।
- श्री नंदन कुमार, आईएएस-2019: मुख्य विकास अधिकारी, चमोली से नगर आयुक्त हरिद्वार और मुख्य विकास अधिकारी, चमोली।
- सुश्री निधि यादव, पीसीएस-2005: निदेशक पंचायती राज से अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण।
- श्री महावीर सिंह चौहान, सचिवालय सेवा: अपर सचिव- आपदा प्रबन्धन विभाग से अपर सचिव-सामान्य प्रशासन, प्रोटोकॉल।
- श्री श्याम सिंह, सचिवालय सेवा: अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग।

यह भी पढ़े : झंडा मेला देहरादून 2025 | इतिहास और परंपराएं | Jhanda Mela Dehradun 2025
यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता में सुधार लाने और विभिन्न विभागों के कामकाज को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से किया गया है। सरकार ने अधिकारियों की योग्यता और अनुभव के आधार पर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उम्मीद है कि यह फेरबदल राज्य के विकास और जनकल्याण में योगदान देगा।
यह फेरबदल राज्य के प्रशासनिक ढांचे में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। सरकार का उद्देश्य इन परिवर्तनों के माध्यम से राज्य के विकास को गति देना और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।