रानीखेत: कक्षा नौ की छात्रा बबीता परिहार ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है। ताड़ीखेत के राजकीय इंटर कॉलेज की इस होशियार छात्रा ने सरकारी वाहन में सवार होकर सीधे संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची, जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। बबीता को संयुक्त मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठने का अवसर मिला, जहां उसने जनसमस्याएं भी सुनीं। यह खास मौका बबीता को रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट आइएएस राहुल आनंद द्वारा प्रदान किया गया। दरअसल, 14 दिसंबर को आयोजित एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बबीता ने पहला स्थान प्राप्त किया था। इस प्रतियोगिता में ताड़ीखेत ब्लॉक के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
संयुक्त मजिस्ट्रेट बनने का उद्देश्य छात्रों को प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूक करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था। बबीता ने एक दिन की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनने के साथ ही कार्यालय में विभिन्न समस्याओं पर ज्ञापन भी प्राप्त किए। भाजपा कार्यकर्ताओं और कांग्रेस जनों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं।
इस अवसर पर ताड़ीखेत विकासखंड के प्रशासक हीरा सिंह रावत ने बबीता को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। इसके अलावा, बबीता को नैनीताल में बोटिंग, चिड़ियाघर भ्रमण और एरीज का नि:शुल्क शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाएगा।
बबीता की इस उपलब्धि ने न केवल उसके लिए बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का काम किया है, जिससे वे प्रशासनिक कार्यों में रुचि लेने के लिए प्रेरित होंगे।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड: निकाय चुनाव की तिथि घोषित, 25 जनवरी को होगी मतगणना