Friday, September 22, 2023
Homeसमाचार विशेषमहालक्ष्मी किट योजना 2021 | मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना उत्तराखंड

महालक्ष्मी किट योजना 2021 | मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना उत्तराखंड

शनिवार 9 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय की माँ और पुत्री के लिए नई योजना महालक्ष्मी किट योजना का शुभारंभ किया। 22 अप्रैल 2021 को यह योजना अस्तित्व में आ गई। सबसे पहले 50 हजार लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। 

क्या है महालक्ष्मी किट योजना | mahalakshmi kit yojna kya hai ?

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार , उत्तराखंड के किसी भी परिवार में यदि पुत्री का जन्म होता है , तो माता और पुत्री को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय उत्तराखंड सरकार के मंत्री की की तरफ से एक शुभकामना कार्ड प्राप्त होगा ।

घर मे बेटी के जन्म पर माँ और बेटी दोनो को एक एक किट मिलेगी।  इस किट की कीमत लगभग 3500 रुपये होगी।

MY11Circle

उत्तराखंड नैनीताल में हर घर मे बिटिया के नाम की नाम प्लेट लगेगी,और नाम प्लेट उत्तराखंड की लोक कला ऐपण में बनेगी। अधिक जानने के लिए क्लिक करें। 

Best Taxi Services in haldwani

महालक्ष्मी किट में क्या मिलेगा | Uttarakhand mahalakshmi kit yojna Detail in hindi 

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार उत्तराखंड में हर घर मे पुत्री के जन्म पर सरकार की तरफ से 2 किट मिलेगी  जिसमे निम्न समान होगा।

माता का किट का सामान

  • बादाम
  • छुआरा
  • साड़ी
  • सूट
  • स्कार्फ
  • बेडशीट
  • हैंडवाश
  • साबुन
  • मोजे
  • नेलकटर

पुत्री के लिए किट में समान 

  • सूती कपड़े
  • तौलिया
  • कंबल
  • रबड़ शीट
  • तेल
  • साबुन

परिवार में 2 बेटियों तक महालक्ष्मी किट योजना का लाभ मिलेगा। किट के साथ टीकाकरण संबंधित संदेश भी मिलेगा। यह योजना आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित किया जाएगा।

उत्तराखंड में सी प्लेन योजना के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। और जाने सी प्लेन क्या होता है ?}

इस योजना का उद्देश्य

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार , पूर्व में इस योजना का नाम मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना किया था। मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के अनुसार जब घर मे पुत्री आती है तो लोग कहते हैं लक्ष्मी आई है। इसलिए  इस योजना का नाम मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना से बदल कर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना रख दिया। इस योजना का उद्देश्य उत्तराखंड में लैंगिक अनुपात में सुधार लाना और मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाना ,एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना है।

इस योजना का उद्देश्य बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है। तथा विभागीय मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी ने बताया कि,आर्थिक संसाधनों के आभाव में उत्तराखंड की महिलाएँ स्वयं का और अपने बच्चे का देखभाल ठीक से नही करती इसलिये उत्तराखंड की महिलाओं को इस कार्य हेतु आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी कवच योजना |  मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना लायी गयी है।

प्राचीन रूढ़ि वादी विचारों की वजह से भी ,गांव में बेटियों का ध्यान नही रखा जाता, इस योजना का एक उद्देश्य जन जागरण कन्या संरक्षण भी है।

महालक्ष्मी किट योजना
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना , सांकेतिक फ़ोटो
फ़ोटो साभार – गूगल

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में कैसे आवेदन करें

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार , यह योजना आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित की जाएगी। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में इसका निशुल्क फार्म होगा। लाभार्थी को आंगनबाड़ी में फार्म भरना होगा, उसके एक माह बाद मुख्यमंत्री महालक्ष्मी कवच योजना के तहत , माँ व पुत्री को महालक्ष्मी किट मिल जाएगी। आवेदन  होने पर इसे वेबपोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

अस्तित्व में आई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी कवच |किट योजना

9 अप्रेल 2021 को शुभारम्भ की गई, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना  22 अप्रैल 2021 से अस्तित्व में आ गई है। विभागीय मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने बताया कि पहले 50 हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी कवच | किट  दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करने के लिए आंगनबाड़ी में पंजीकरण कराना पड़ेगा।

निवेदन – 

मित्रों उपरोक्त में हमने आपको महालक्ष्मी किट योजना |मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना  | उत्तराखंड महालक्ष्मी योजना |सौभाग्यवती योजना , की जानकारी दी है। आप सब से निवेदन है इसे अधिक से लोगो तक शेयर करें, ताकी सबको इसका लाभ मिल सके।

 

उत्तराखंड के काले भट्ट ऑनलाइन मंगाये, वो भी कैश ऑन डिलीवरी। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

bike on rent in haldwaniविज्ञापन
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular

Recent Comments