Sunday, April 6, 2025
Homeसमाचार विशेषकुमाउनी फिल्म माटी पछ्याण का रिव्यू 

कुमाउनी फिल्म माटी पछ्याण का रिव्यू 

बीते 23 सितम्बर 2022 को एक कुमाउनी फिल्म माटी पछ्याण ,उत्तराखंड के लगभग सभी सिनेमाघरों में रिलीज की गई। पहाड़ की जन समस्याओं पर बनी इस फिल्म के निर्माता फराज शेर हैं।  और इस फिल्म के निर्देशक अजय बेरी जी हैं। उत्तराखंड के दर्शकों को यह फिल्म कितना पसंद आती है इसका पता आने वाले दिनों में लगेगा।  युवा लेखक और सामाजिक कार्यों में समर्पित  शंकर भंडारी जी लेखनी के माध्यम से जानिए यह फिल्म कैसी है ? और आपको देखनी चाहिए या नहीं ?

कुमाउनी फिल्म माटी पछ्याण का रिव्यू

फिल्म “माटी पहचान” (माटी पछ्याण) कुमाऊ की पहली ऐसी फिल्म जो थियेटरों में रिलीज हो रही, मैं नहीं जानता कि इसके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर लोगों ने हम उत्तराखंडी लोगों के लिए इतना बड़ा रिस्क क्यों लिया? करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद एक ऐसे दर्शक वर्ग के लिए फिल्म बनाना जिनकी पहुंच थिएटर तक बहुत कम है, इसके लिए वाकई में बहुत बड़ा जिगर चाहिए और इतिहास बनाने के लिए सबसे जरूरी यही है कि लाभ-हानि से उपर उठकर अपने काम को पूरी ई ईमानदारी से करना, ये फिल्म वाकई में इतिहास बनाएगी।

फिल्म कितने पैसे कमाएगी ये मैं नहीं कह सकता पर जो भी देखेगा वो पूरी टीम को दुआएं जरूर देगा। इस फिल्म की  कहानी (Script), डायरेक्शन, अभिनय(Acting), संवाद अदायगी सबकुछ बहुत ही शानदार है।

Hosting sale

यह कहानी पहाड़ के एक ऐसे परिवार से शुरू होती है जिसका बाप शराबी है जो पैसों के लिए जमीन बेचना चाहता है, मां है जो दिन रात मेहनत करती है और अपने जीते जी जमीन बिकने नहीं देगी, एक बेटी जोकि पढ़ाई में अव्वल है और एक भाई जो घर की स्थिति सुधारने और बहन को पढाने के लिए मोटर मैकेनिक के वहां नौकरी करता है।

कुमाउनी फिल्म माटी पछ्याण
कुमाउनी फिल्म माटी पछ्याण

गांव की खूबसूरती, हसी मजाक और रिति रिवाजों के साथ कहानी काॅलेज तक पहुंचती है। फिर पलायन जैसी गंभीर समस्या पर बात होती है, थोड़ी प्यार-मोहब्बत के साथ ग्रामीण जीवन की उथल-पुथल, बाहरी लोगों द्वारा जमीनों की खरीद-फरोख्त इत्यादि देखने को मिलता है। सबसे बेहतरीन क्लाइमेक्स है जिसमें जबरदस्ती का कोई सीन नहीं दिखाया गया है, हर चीज को पहाड़ की हकीकत के हिसाब से दिखाने में यह फिल्म सफल रही है, फिल्म में कुछ भी बनावटी नहीं दिखाया गया है।

समस्याएं, समाधान, हंसी- मजाक, प्यार-दुलार , इमोशंस और बेहतरीन सीख देने वाली है ये फिल्म। मैं स्टार देने वाला होता तो 10 में से 10 स्टार देता क्योंकि ये फिल्म आजकल की बाॅलीवुड की फिल्मों से बेहतरीन है। फिल्म की टीम ने अपना काम बेहतरीन ढंग से कर दिया है अब जिम्मेदारी है हम सभी कि, आपसे निवेदन करूंगा कि थिएटर में फिल्म देखने जरूर जाएं।

Best Taxi Services in haldwani

धन्यवाद!
साभार शंकर भंडारी

इन्हे भी पढ़े _

अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद क्या है उत्तराखंड के समाज की मनस्थिति
Lumpy Virus : लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने जारी की है ये गाइडलाइन्स

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी, देवभूमि दर्शन के संस्थापक और प्रमुख लेखक हैं। उत्तराखंड की पावन भूमि से गहराई से जुड़े बिक्रम की लेखनी में इस क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, और प्राकृतिक सौंदर्य की झलक स्पष्ट दिखाई देती है। उनकी रचनाएँ उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थलों और प्राचीन मंदिरों का सजीव चित्रण करती हैं, जिससे पाठक इस भूमि की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत से परिचित होते हैं। साथ ही, वे उत्तराखंड की अद्भुत लोककथाओं और धार्मिक मान्यताओं को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। बिक्रम का लेखन केवल सांस्कृतिक विरासत तक सीमित नहीं है, बल्कि वे स्वरोजगार और स्थानीय विकास जैसे विषयों को भी प्रमुखता से उठाते हैं। उनके विचार युवाओं को उत्तराखंड की पारंपरिक धरोहर के संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक विकास के नए मार्ग तलाशने के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी लेखनी भावनात्मक गहराई और सांस्कृतिक अंतर्दृष्टि से परिपूर्ण है। बिक्रम सिंह भंडारी के शब्द पाठकों को उत्तराखंड की दिव्य सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत की अविस्मरणीय यात्रा पर ले जाते हैं, जिससे वे इस देवभूमि से आत्मिक जुड़ाव महसूस करते हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments