Sunday, December 1, 2024
Homeदार्शनिक स्थलकोटी कनासर, भीड़ से दूर शांति के लिए प्रसिद्ध है यह हिल...

कोटी कनासर, भीड़ से दूर शांति के लिए प्रसिद्ध है यह हिल स्टेशन !

कोटी कनासर हिमाचल और उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। यहा दैविय या प्राकृतिक शक्तियों का प्रमुख क्षेत्र माना जाता है। ये दोनो हिमालयी राज्य धार्मिक रूप से संपन्न होने के साथ-साथ प्राकृतिक रूप से भी समृद्ध हैं। यहां प्राकृतिक सुन्दरता से भरे हुए अनेको क्षेत्र है, जिसकी सुन्दरता आपको एक अलग दुनिया में ले जाऐगी यहा एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन हैं, जो प्राकृतिक सुन्दरता के मामले मे विश्व प्रसिद्ध है। इसके अलवा कुछ ऐसे हिल स्टेशन भी हैं, जिन्हें अभी तक अधिक लोगों ने नहीं देखा है, और वे सुन्दरता के मामले मे किसी चर्चित हिल स्टेशन से कम नहीं हैं।

उत्तराखंड का ऑफ बीट हिल स्टेशन है कोटी कनासर –

इस पोस्ट में उत्तराखंड के एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में लिख रहे है, जिसे अभी तक बहुत कम लोगों ने देखा है। यह हिल स्टेशन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से काफी नजदीक है। देहरादून के नजदीक छुपे हुए इस हिल स्टेशन का नाम है, कोटी कनासर (koti Kanasar) कोटी कनासर उत्तराखंड में स्थित एक छोटा सा सुन्दर हिल स्टेशन है।

यह हिल स्टेशन, देहरादून से मात्र 113 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यदि आप नैनीताल, मसूरी जैसी भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशन से अच्छी कोई शान्त और सुकून भरी डेस्टिनेशन चाहते है तो कोटी कनासर एक अच्छा विकल्प बन सकता है। यह सुन्दर स्थान मसूरी से 105 किमी की दूरी पर स्थित है।कोटी कनासर हिल स्टेशन उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन चकराता से केवल 25 किमी की दूरी पर स्थित है।

सुन्दर देवदार के पेड़ो से घिरा है कोटी कनासर-

यह हिल स्टेशन अपने प्राचीन देवदार के पेड़ो के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां एक 20 फीट ऊंचाँ येवदार का वृक्ष है, जिसके बारे में कहा जाता है, कि यह एशिया का सबसे पुराना देवदार वृक्ष है। प्रकृति संरक्षण का सन्देश देता है यह हिल स्टेशन ! यहा देवदार के पेड़ो पर लिखा है, “मैं एक बूढ़ा पेड़ हूं, मैं बात नहीं कर सकता फिर भी मैं कनासर देवता से आपकी सुखद यात्रा और आपकी सुख समृद्धि की कामना करता हूँ। उम्मीद है आप अपने परिवार की तरह मेरा स्वय ख्याल भी रखोगे”

Best Taxi Services in haldwani

कोटी कनासर

विशेष है यहां का मन्दिर –

यहां भगवान भोलेनाथ को समर्पित एक मन्दिर है। जिसे कनासर देवता मंन्दिर कहा जाता है। यह मन्दिर यहां के प्रमुख आकर्षणों मे एक है। यह मन्दिर अपनी अद्‌भुत स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध है।

कोटी कनासार मे करने लायक, गतिविधियां –

1 कैम्पिंग

कोटी कनासर मे कैम्पिंग एक बेहतरीन गतिविधि होगी। कोटी कनासर हिल स्टेशन का आन्नद लेने के लिए कैम्पिंग सबसे अच्छा विकल्प होगा प्रकृति के बीच कुछ दिन रहने का अनुभव अवश्य प्राप्त करें।

2- नेचर वाक और फोटोग्राफी –

यहां प्रकृति की अद्‌भुत सुन्दरता का आनन्द सकते हैं। और प्रकृति के बीच बिताएं इन अनमोल पलों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। प्रकृति की सुन्दर वादियों में नेचर वाक का आनंद ले सकते कोटी कनासर (koti Kanasar) पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है। यहां लोग परिवार सहित पिकनिक मनाने या हनीमून मनाने भी आते हैं।

koti kanasar

कहाँ ठहरें –

कोटि कनासर में ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था मिल जाती है। यहाँ होटल ,लाज ,होमस्टे और फारेस्ट विभाग का एक गेस्टहॉउस उपलब्ध है।

इन्हे भी पढ़े: अल्मोड़ा में व उसके आस पास देखने – घूमने लायक स्थान

 कैसे जाये-

यहाँ जाने के लिए सर्वप्रथम देहरादून आना पड़ेगा। देहरादून उत्तराखंड की राजधानी होने की वजह से यातायात के साधनो से अच्छी तरह जुडी है। देहरादून से बस प्राइवेट टेक्सी ,बस इत्यादि से यहाँ पंहुचा जा सकता है।

और पढ़े :

कानाताल शांति व सुकून के लिए, उत्तराखंड का नंबर 1 हिल स्टेशन है।

मुनस्यारी हिल स्टेशन के दार्शनिक स्थल ,पुराना नाम और प्रसिद्ध भोजन

नए पोस्टों के नोटिफिकेशन के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments