IPS, IG बनी ग्राम प्रधान , पिथौरागढ़ : सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और उत्तराखंड की पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (IG) विमला गुंज्याल को उनके पैतृक गांव गुंजी का ग्राम प्रधान निर्विरोध चुना गया है। धारचूला में ग्राम प्रधान चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को किसी अन्य प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया, जिससे विमला गुंज्याल का निर्वाचन तय हो गया।
गुंजी गांव पिथौरागढ़ जिले की व्यास घाटी में भारत-चीन सीमा के निकट स्थित है। यह केंद्र सरकार की ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ का भी हिस्सा है। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव दो चरणों – 24 और 28 जुलाई – में होंगे, जिनके लिए शनिवार नामांकन का अंतिम दिन था।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधान पद के लिए संभावित पांच अन्य उम्मीदवारों ने भी अपने पर्चे दाखिल नहीं किए और ग्रामीणों के समर्थन से विमला गुंज्याल का नाम ग्राम प्रधान के रूप में घोषित कर दिया गया।
अपने निर्विरोध निर्वाचन के बाद विमला गुंज्याल ने कहा, “मैं अपने गांववालों के अनुरोध पर इस चुनाव में उतरी हूं। अब पूरी कोशिश करूंगी कि गांव की स्वच्छता, विकास और संसाधन प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सकूं।”
वास्तव में, कितने किस्मत वाले हैं वो गांव वाले जिन्हें प्रधान के रूप में एक पूर्व IPS IG मिल रही हैं। उनके अनुभव और प्रशासनिक क्षमता से गांव का विकास निश्चित ही नए आयाम छुएगा।
इन्हे पढ़े :-
उत्तराखंड में सावन 2025 कब शुरू होगा ? जानिए तिथि ?