Friday, September 13, 2024
Homeसमाचार विशेषहल्द्वानी: पनचक्की से कमलुवागांजा तक नहर कवरिंग का रास्ता साफ, यातायात की...

हल्द्वानी: पनचक्की से कमलुवागांजा तक नहर कवरिंग का रास्ता साफ, यातायात की समस्या से मिलेगी निजात

हल्द्वानी: हल्द्वानी के में पनचक्की चौराहे से कमलुवागांजा तक 8.2 किलोमीटर लंबी नहर को कवर करने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना से क्षेत्र की यातायात समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

इस परियोजना के तहत नहर को कवर किया जाएगा और मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इससे चौफला, कठघरिया, कमलुवागांजा, घुनी, भगवानपुर और रामणी जैसे क्षेत्रों के लोगों को काफी फायदा होगा। यह मार्ग नैनीताल से दिल्ली/देहरादून वाया बाजपुर/रामनगर, कॉर्बेट नेशनल पार्क को आने जाने वाले यात्रियों के लिए भी उपयोगी होगा। इससे हल्द्वानी शहर के यातायात घनत्व को कम करने में मदद मिलेगी। इस परियोजना की कुल लागत 1245.64 लाख रुपये है। परियोजना को एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस परियोजना को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना के दौरान ग्राउंड वाटर रिचार्ज और पौधारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इसे पढ़े : फल्दाकोट शेर विकास संघर्ष समिति ने PWD को सौंपा ज्ञापन, ईड़ा-जौरासी मोटर मार्ग की हालत सुधारने की मांग

Best Taxi Services in haldwani

इस परियोजना को मंजूरी देने वाली बैठक में सचिव पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव डा. अहमद इकबाल, विनीत कुमार सहित लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments