Home समाचार विशेष मुख्यमंत्री धामी ने जन्मदिन पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों...

मुख्यमंत्री धामी ने जन्मदिन पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों से की अपील

0
मुख्यमंत्री धामी ने जन्मदिन पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों से की अपील
मुख्यमंत्री धामी ने जन्मदिन पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि इस अवसर पर वे आपदा पीड़ितों के पास पहुंचकर उनकी हर संभव मदद करें। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश इस समय प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, “प्रदेशवासियों का सहयोग ही राज्य की प्रगति का आधार है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आपदा पीड़ितों के दुःख में शामिल हों और उनकी मदद करें।”

श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारे राज्य की देवतुल्य जनता का सहयोग हमें इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।”

यह भी पढ़े : खतड़वा त्यौहार 2024 पर निबंधात्मक लेख | khatarua festival 2024 date

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारे प्रयासों से उत्तराखंड एक विकसित और समृद्ध राज्य बनेगा।”

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने आपदा पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़े : हल्द्वानी में स्वामी राम कैंसर अस्पताल के विस्तारीकरण को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

Exit mobile version