देहरादून: मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में आयोजित सचिव समिति की बैठक में राज्य में ई-ऑफिस प्रणाली को व्यापक रूप से लागू करने और सभी विभागीय वेबसाइटों को अद्यतन करने पर बल दिया गया। मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को अपने-अपने विभागों और जनपदों में ई-ऑफिस प्रणाली को शीघ्रता से लागू करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान, मुख्य सचिव ने ई-ऑफिस लागू करने में जनपद पौड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और बाकी जनपदों, विशेषकर देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार को भी जल्द से जल्द ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने ई-ऑफिस सिस्टम के तहत शासन और निदेशालय के बीच समन्वय तंत्र को सरल बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
श्री बर्द्धन ने सभी सचिवों को अपने-अपने विभागों की वेबसाइटों को अद्यतन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आईटीडीए (Information Technology Development Agency) के माध्यम से तैयार किए गए नए प्रारूप में विभागीय वेबसाइटों को अद्यतन करने पर जोर दिया।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि ई-ऑफिस की दैनिक गतिविधियों में विभागीय कार्मिकों को आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए आईटी विभाग द्वारा उन्हें ई-ऑफिस और वेबसाइट अपडेट के लिए तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री एल. फैनई, विशेष प्रमुख सचिव श्री अमित सिन्हा, सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री नितेश कुमार झा, श्रीमती राधिका झा, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, श्री रविनाथ रामन, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, श्री चंद्रेश कुमार यादव, डॉ. आर. राजेश कुमार, डॉ. नीरज खैरवाल, श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी, श्री विनोद कुमार सुमन एवं श्री रणवीर सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस पहल से राज्य प्रशासन में पारदर्शिता, दक्षता और गति आने की उम्मीद है।