Friday, May 9, 2025
Homeसमाचार विशेषसल्यूड़ी के मयंक का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन, ग्रामीणों में खुशी...

सल्यूड़ी के मयंक का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन, ग्रामीणों में खुशी की लहर

अल्मोड़ा: भैसियाछाना ब्लॉक के सेराघाट स्थित ग्राम सल्यूड़ी के मयंक बोरा का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर गांव और परिवार वालों में खुशी की लहर है। मयंक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सल्यूड़ी में पांचवीं का छात्र है।

मयंक के पिता किशन सिंह बोरा ने बताया कि वे मयंक के लिए इस परीक्षा की तैयारी के लिए किताब लेकर आए थे। मयंक ने बड़ी लगन और मेहनत के साथ इस परीक्षा की खुद तैयारी की और अपने बड़े भाई बहन से भी पढ़ाई के लिए मदद ली।

मयंक की इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी खुशी जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ग्राम सल्यूड़ी के किशन सिंह बोरा का छोटा बेटा मयंक बोरा ने जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। जिसमें उसने सफलता हासिल की है।

ग्रामीण परिवेश के इस बच्चे का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर परिजनों, नाते-रिश्तेदारों और गांव वालों ने खुशी जताते हुए मयंक के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। मयंक ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और बड़े भाई-बहन को दिया है।

इसे पढ़े : उत्तराखंड में निजी स्कूलों में RTE प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 20 अप्रैल तक करें आवेदन

गांव वालों का कहना है कि मयंक उनके गांव का पहला बच्चा है जिसका नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। मयंक के इस सफलता से और बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने मयंक के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments