जैसा कि सभी को ज्ञात है, चुनावी वर्ष में चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार , लास्ट साल में दोनो रामराज्य वाले मूड में आ जाते हैं। ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड में भी चुनावी साल होने के कारण ,वर्तमान मुख्यमंत्री महोदय नई घोषणाओं से जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। वही उनका साथ देते हुए ऊर्जा मंत्री श्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में फ्री बिजली की घोषणा की है।
उर्जा मंत्री श्री हरक सिंह रावत के अनुसार राज्य में सामान्य जनता को 100 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। और 200 यूनिट तक बिजली के बिल पर लगभग 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के लिए यथाशीघ्र मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। ऊर्जा भवन में बुधवार को समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें 23 लाख आम घरेलू उपभोक्ता है। हर महीने 100 यूनिट तक उत्तराखंड में फ्री बिजली कर देंगे तो, लगभग 07 लाख बिजली का उपभोग करने वालों को फायदा । और 200 यूनिट तक बिजली उपभोग पर लगभग 50 प्रतिशत सब्सिडी देने पर 13 लाख बिजली उपयोगर्ताओं को राहत मिलेगी। इस प्रकार राज्य की एक बड़ी जनसंख्या को उत्तराखंड सरकार की ओर से लाभ दिया जाएगा । ऊर्जा मंत्री श्री हरक सिंह रावत ने कहा कि, इस कार्य के लिए शीघ्र मंत्री परिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा। और इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण देर से बिजली बिल भुगतान करने वालों से सरचार्ज नहीं लिया जाएगा। कोरोनो के कारण देर से भुगतान करने वालों के लिए , सरकार 31 अक्तूबर तक सरचार्ज माफ करेगी। इस कार्य के लिए भी मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। ताकि कोरोना महामारी से परेशान लोगों को राहत मिल सके।
इसे भी पढ़े –
- जानिए हरेले त्यौहार की सम्पूर्ण जानकारी
- जानिए किसे कहते हैं, उत्तराखंड का फलों का कटोरा ?
- बद्रीनाथ में घूमने योग्य स्थानों के बारे में संम्पूर्ण जानकारी।