नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल आगामी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नव वर्ष 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में शुक्रवार (19 दिसंबर 2025) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल, डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने पुलिस लाइन सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय गोष्ठी की।
पर्यटकों की सुरक्षा और सुगम यातायात पहली प्राथमिकता SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने स्पष्ट किया कि 22 दिसंबर से शुरू हो रहे विंटर कार्निवाल और उसके बाद थर्टी फर्स्ट के जश्न के दौरान लाखों सैलानियों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन का पूरा जोर पर्यटकों को सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करने पर है। बैठक में पुलिस, प्रशासन, परिवहन, स्वास्थ्य और वन विभाग समेत कई स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय और यातायात प्लान:
- पार्किंग और शटल सेवा: नैनीताल आने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए नारायण नगर को मुख्य पार्किंग स्थल बनाया गया है। पार्किंग फुल होने की स्थिति में यहीं से रोडवेज, टैक्सी और के.एम.ओ.यू. की बसों द्वारा शटल सेवा संचालित की जाएगी।
- भारी वाहनों पर प्रतिबंध: अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, भारी माल वाहक वाहनों का दिन में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इन्हें केवल रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक ही आवागमन की अनुमति होगी।
- स्थानीय लोगों के लिए व्यवस्था: स्थानीय निवासियों को आवागमन में दिक्कत न हो, इसके लिए उन्हें अपना लोकल पहचान पत्र (ID) दिखाने पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
- सड़क सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर: PWD को सड़कों के किनारे पेड़ों की लॉपिंग और रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, भवाली से कैंची धाम तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने और मलबा हटाने का आदेश दिया गया है।
- होटल और टैक्सी चालकों के लिए निर्देश: सभी टैक्सी चालकों को अपने वाहनों पर और होटल स्वामियों को अपने रिसेप्शन पर मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करने होंगे। सभी होटलों, रिसॉर्ट्स और बार में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान तेज, न्याय पंचायतों में शिकायतों का हुआ त्वरित समाधान
आपातकालीन स्थितियों के लिए अलर्ट मोड सर्दी और संभावित बर्फबारी को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।
- बिजली-पानी: बिजली और पानी की आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश।
- अग्निशमन: मुख्य अग्निशमन अधिकारी को हाइड्रेंट पॉइंट्स चार्ज रखने को कहा गया है।
- स्वास्थ्य: स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त एम्बुलेंस और मेडिकल सुविधाओं के साथ तैयार रहने को कहा गया है।
पुलिस की अपील नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए फॉरेस्ट वाचर्स द्वारा नियमित पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर 9411112979 या 112 पर दें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चन्द्रा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
