हल्द्वानी: सांसद नैनीताल एवं पूर्व केन्द्र मंत्री अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 568 लाभार्थियों को नए घरों की चाबी सौंपी। इस अवसर पर आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में इस योजना के तहत लाखों परिवारों को पक्के मकान मिल रहे हैं।
अजय भट्ट ने कहा कि जनपद में इस योजना के तहत कुल 695 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं और आज 568 परिवारों को घरों की चाबी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान इस योजना के तहत घरों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया गया और कई घर 45 से 60 दिनों में ही तैयार हो गए।
सांसद ने कहा कि प्रवासी मजदूरों ने कोरोना काल में गांवों में लौटकर न केवल अपने परिवारों का ख्याल रखा बल्कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत मिल रही मदद से अपने गांवों में घर बनाने का काम भी किया।
अजय भट्ट ने इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के बारे में भी बताया और कहा कि 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की दिशा में उठाए गए कदम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेंगे।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निर्वतमान मेयर डॉ. जोगेन्द्रर सिंह रौतेला, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 4% की छूट