उत्तरकाशी, 16 मई 2024: आज, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जानकीचट्टी से शुरू होकर डामटा तक किया गया। इस दौरान, उन्होंने बैरियर पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे बिना पंजीकरण के या निर्धारित तिथि से पहले या बाद में आने वाले तीर्थयात्रियों को वापस भेज दें।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि तीर्थयात्रियों को पीने के पानी, शौचालय और चिकित्सा सुविधाओं जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।
इसे पढ़े : Chardham Yatra 2024: चार धाम यात्रा में मोबाइल पर लगा प्रतिबंध