Home राज्य मेधावी छात्रों को तोहफा राज्य सरकार कराएगी देश भ्रमण

मेधावी छात्रों को तोहफा राज्य सरकार कराएगी देश भ्रमण

0
मेधावी छात्रों को तोहफा राज्य सरकार कराएगी देश भ्रमण

देहरादून: राज्य सरकार ने प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को देश के विभिन्न कोनों का भ्रमण कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। विद्यालयी शिक्षा विभाग के तहत संचालित भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के लिए 50 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विकासखंड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के दो-दो टॉपर छात्र-छात्राओं को पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा। छात्र देशभर के विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर देश की विविधता और समृद्ध इतिहास के बारे में जान सकेंगे।

पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम

यह शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम पांच दिनों का होगा, जिसमें छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे वहां के लोक जीवन, संस्कृति, भाषा और रहन-सहन से परिचित होंगे। इसके अलावा, उन्हें शैक्षणिक संस्थानों और सांस्कृतिक केंद्रों का भी दौरा करने का मौका मिलेगा। इस योजना के तहत कुल 190 प्रतिभाशाली छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों में शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा। प्रत्येक विकासखंड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के दो-दो टॉपर छात्रों का चयन किया जाएगा।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाना, उनके ज्ञान का विस्तार करना और उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा और उन्हें शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूक बनाएगा।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में 15 अक्टूबर तक सभी सड़कें होंगी गड्ढामुक्त: सीएम धामी

Exit mobile version