Home राज्य उत्तराखंड में 15 अक्टूबर तक सभी सड़कें होंगी गड्ढामुक्त: सीएम धामी

उत्तराखंड में 15 अक्टूबर तक सभी सड़कें होंगी गड्ढामुक्त: सीएम धामी

0
उत्तराखंड में 15 अक्टूबर तक सभी सड़कें होंगी गड्ढामुक्त: सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी - फोटो फ्रॉम सोशल मीडिया

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में सभी सड़कें 15 अक्टूबर तक गड्ढामुक्त कर दी जाएं। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित सभी क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सचिव, विभागाध्यक्ष और सभी जिलाधिकारी पुनर्निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें। जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनका भौतिक सत्यापन किया जाए और जो सड़कें अभी बंद हैं उन्हें यथाशीघ्र सुचारू किया जाए। उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सड़कों के स्थायी उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

सीएम धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आंकलन कर मानकों के अनुसार क्षतिपूर्ति की जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने जिलों को आदर्श जनपद बनाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। जिन गांवों से लोगों को विस्थापित करना है, विस्थापन की कार्यवाही भी जल्द की जाए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से जनपदों की विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें।

यह भी पढ़े : खटीमा में बनेगा नया क्लब: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा

Exit mobile version