चमोली: चमोली जिले के सुरम्य वांण गांव में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ लाटू मंदिर के द्वार ग्रीष्मकाल के लिए पारंपरिक रीति-रिवाजों और भक्तिमय पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाटू धाम में उपस्थिति दर्ज कराई और श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर के कपाट खुलने के इस पावन पल के साक्षी बने सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
लाटू मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद आयोजित सभा में मुख्यमंत्री धामी ने मां नंदा और लाटू देवता के जयकारे के साथ सभा का आगाज किया। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई के लिए सैनिकों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम के साथ-साथ तुंगनाथ, रुद्रनाथ, जागेश्वर, आदि कैलाश एवं आदिबद्री जैसे अनेकों महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं। इसके साथ ही राज्य के छोटे-छोटे मंदिर राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण करते हैं।
मुख्यमंत्री ने लाटू धाम के ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह मंदिर हमारी हजारों वर्ष पुरानी परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लाटू धाम के मंदिर में आंखों में पट्टी बांधकर दर्शन करने की परंपरा यह दर्शाती है कि आस्था सिर्फ आंखों से नहीं बल्कि हृदय से होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य को भारत ही नहीं, सम्पूर्ण विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाना चाहती है। इसके लिए सरकार पौराणिक मंदिरों का जीर्णोद्धार, सांस्कृतिक धरोहरों की पहचान कर संरक्षण करने के साथ ही मंदिरों के आस-पास सुविधाओं का विकास कर रही है।
यह भी पढ़े : लाटू देवता की कहानी और लाटू देवता मंदिर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार ऑल वेदर रोड, चिकित्सा सुविधा और आपातकालीन हेली सेवा जैसी सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन और बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में मास्टर प्लान के कार्यों की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने राज्य में समान नागरिक संहिता, धर्मान्तरण विरोधी कानून, दंगा रोधी कानून और सख्त भू-कानून जैसे जनहित के फैसलों का भी उल्लेख किया।
उन्होंने लाटू धाम के विकास के लिए योजना बनाने, कुलसारी में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण, बाढ़ सुरक्षा कार्य और हेलीपैड निर्माण के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने 2026 में होने वाली मां नंदा देवी राजजात के लिए सड़कों, पार्किंग और यात्री सुविधाओं के विकास के लिए योजनाबद्ध कार्य करने की भी बात कही।
यह भी पढ़े : लोहाखाम मंदिर : उत्तराखंड की आध्यात्मिक विरासत और बुद्ध पूर्णिमा का पवित्र उत्सव।
इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बलबीर घुनियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।