Wednesday, November 22, 2023
Homeकुछ खासउत्तराखंड नैनीताल के फेमस भट्ट जी के भुट्टों का स्वाद लिया क्या...

उत्तराखंड नैनीताल के फेमस भट्ट जी के भुट्टों का स्वाद लिया क्या ??

“यदि आप नैनीताल की यात्रा पर हैं ,आपने उत्तराखंड नैनीताल के फेमस भट्ट जी के भुट्टों का आनंद नहीं लिया तो ,नैनीताल की ट्रिप में कुछ अधूरा रह गया। “

साधारण पृष्ठभूमि और विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी अपनी मेहनत के दम पर, कैसे खुद को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया जाता है । यह कर दिखाया है, नैनीताल ज्योलिकोट के लीलाधर भट्ट जी ने । लीलाधर भट्ट जी ज्योलिकोट में अल्मोड़ा -हल्द्वानी हाईवे पर भुट्टों का स्टाल लगाते हैं। हलाकि इस मार्ग पर कई और लोग भी भुट्टों का स्टाल लगाते हैं ,लेकिन भट्ट जी के भुट्टों का स्वाद कुछ खास है। इनके भुट्टों के दीवाने नैनीताल हाईकोर्ट के जज से लेकर बड़े बड़े राजनेता और मशहूर हस्तियां हैं।

श्री लीलाधर भट्ट जी का जन्म 1955 में नैनीताल ज्योलीकोट क्षेत्र के आमपड़ाव गाव में हुवा था। उससे पहले उनके पूर्वज जैंती अल्मोड़ा के रहने वाले थे। लीलाधर भट्ट जी के पिता का नाम श्री चंद्रदत्त भट्ट और माता का नाम श्रीमती लक्ष्मी भट्ट है। भट्ट जी का बचपन एक आम पहाडी की तरह बेहद संघर्षशील और गरीबी में बीता, 6 भाई और 6 बहीनों का परिवार में पिता जी एकलौते कमाने वाले थे। 1975 में भट्ट जी की शादी हुई , शादी के समय भी भट्ट जी बेरोजगार थे, बेरोजगार से मतलब कोई स्थाई रोजगार नहीं था। अस्थाई कार्य करके परिवार का पेट पाल लेते थे।

15 अगस्त 1988 से भट्ट जी ने दोगाव वाली सड़क पर अन्य लोगो को देख कर भुट्टे बेचने की शुरुवात की। साथ साथ मे मसाला नमक लगा कर पहाड़ी ककड़ी भी बेचा करते थे। फिर उन्होंने पुदीने,नामक,लहसुन की चटनी के साथ भुट्टे बेचने शुरू किए,लोगो को स्वादिष्ट लगे, लोग बार बार इन्हींकी डिमांड करने लगे, इस तरह के आइडिया को सफल होते देख , भट्ट जी ने कई मसालों को मिलाकर एक ऐसी दिव्य स्वादिष्ट चटनी ईजाद की, जिसका टेस्ट एक बार मुह लग जाता तो, वो दुबारा फिर भट्ट जी के पास आता।

Best Taxi Services in haldwani

नैनीताल ज्योलीकोट के भट्ट जी भुट्टे वाले , जिनकी दुकान अल्मोड़ा रानीख़ेत जाते समय ज्योलीकोट से 4 किमी पहले पड़ती है, हल्द्वानी से लगभग 15 किमी दूर। आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उत्तराखंड नैनीताल के फेमस भट्ट जी के भुट्टे का स्वाद के दीवाने  नैनीताल हाईकोर्ट के जज से लेकर कई बड़े बड़े लोग हैं। कोयलों में भुने प्योर पहाड़ी भुट्टो पर जब भट्ट जी इन्हें अपने दिव्य स्वादिष्ट मसाले और मक्खन से सजा कर पेश करते हैं। तो इनके स्वाद के आगे तंदूरी चिकन भी फेल है।

उत्तराखंड नैनीताल के फेमस

आजकल के युवा सोशल मीडिया पर , भट्ट जी के भुट्टो को मजाक में ,शाकाहारी तंदूरी चिकन भी कहते हैं, इसमे मजाक कम, और उनके भुट्टो का स्वाद छिपा रहता है। इस रोड पर कई भुट्टे की दुकानें है, मगर जो स्वाद भट्ट जी के भुट्टो में है, वो किसी और में नहीं। जिस दुकान के सामने सबसे ज्यादा भीड़ होगी , समझ जाना, भट्ट जी के भुट्टो की दुकान वही है।

इसे भी पढ़े –जानिए पहाड़ी दिव्य मसाले जम्बू और गन्दरायणी

लीलाधर भट्ट जी लगभग 20 वर्ष से भुट्टे का स्वरोजगार  कर रहे हैं। भट जी अपने दुकान के लिए, पहाड़ का सफेद भुट्टा बोते हैं, और उसी को बेचते हैं। हाइब्रिड भुट्टे का स्वाद लोगों को पसंद नही आता । भट्ट जी ,आस पास ज्योलीकोट, डोलमार, दो गाव में ,किराए पर जमीन लेकर भुट्टे उगाते हैं और उन्ही को ,अप्रैल से अक्टूबर तक बेंचते हैं।भट्ट जी के बारे में एक इंटरव्यू पढ़ा, वैसे भट्ट जी के भुट्टो का स्वाद भी लिया है, लेकिन अधिक भीड़ -भाड़ होने के कारण ज्यादा बात नही हो पाई, इस बार सिंतबर में ,जाकर खूब बात करनी है ,भट्ट जी से।

भट्ट जी के इंटरव्यू में पढ़ा था, की उनकी धर्मपत्नी सुबह तड़के दुकान के लिए, दिव्य स्वादिष्ट नामक ( मसाला चटनी ) पीस कर तैयार कर देती है। यहाँ मैं उनकी मसाला चटनी की रेसीपी नही लिखूंगा, मैंने सुना कि वो इसका राज किसी को नही, बताते अब पेपर में तो लिखा था, सच था या झूठ भगवान जाने। धर्मपत्नी के मसाला चटनी बनाने के बाद, भट्ट जी भुट्टो का थैला और नमक मक्खन, लेकर निकल पड़ते है, नैनीताल आने , जाने वाले मुसाफिरों के सफर को स्वादिष्ट बनाने।

हमारे व्हाट्सप ग्रुप में  जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

 श्री लीलाधर भट्ट जी, आजकल उन उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक प्रेणा स्रोत है, जो कहते हैं, कि पहाड़ में कुछ नही रखा है। अगर लगन,ईमानदारी और मेहनत से काम किया जाय तो सबकुछ है,पहाड़ में।

( Nainital ke famous bhutte )

यहां भी देखें –सिख नेगी , उत्तराखंड गढ़वाल की एक ऐसी जाती जो दोनो धर्मों को मानती है ।

bike on rent in haldwaniविज्ञापन
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular

Recent Comments