देहरादून, 12 दिसम्बर 2025 | उत्तराखंड शासन ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 15 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। गृह अनुभाग-1 द्वारा जारी इस आदेश के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें आईजी (IG) और एसपी (SP) स्तर के अधिकारी शामिल हैं, के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती दी गई है। यह आदेश गृह सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी किया गया है।
इस लिस्ट में सबसे अहम बदलाव पुलिस महानिरीक्षक (IG) स्तर पर देखने को मिले हैं। श्रीमती नीरू गर्ग को अब फायर सर्विस की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ (SDRF) से हटाकर सीआईडी (CID) का जिम्मा दिया गया है। वहीं, श्रीमती निवेदिता कुकरेती को एसडीआरएफ में पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) बनाया गया है।
यह भी पढ़े: Indian Defence School, Dehradun: भविष्य के रक्षकों की नींव
यहाँ देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट (किसको क्या जिम्मेदारी मिली):
शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार अधिकारियों की नई तैनाती इस प्रकार है:
- श्रीमती विम्मी सचदेवा रमन: इन्हें पुलिस महानिरीक्षक (IG) मुख्यालय के पद से अवमुक्त किया गया है। (अब इनके पास प्रोविजनिंग एंड मॉडर्नाइजेशन रहेगा)।
- श्रीमती नीरू गर्ग: आईजी पीएसी (PAC)/एटीसी से हटाकर अब आईजी फायर सर्विस बनाया गया है।
- श्री कृष्ण कुमार वी.के.: इन्हें आईजी सीआईडी (CID) के प्रभार से मुक्त किया गया है। (टेलीकॉम का प्रभार बना रहेगा)।
- श्री मुख्तार मोहसिन: आईजी फायर सर्विस से हटाकर अब आईजी जीआरपी (GRP) बनाया गया है।
- श्री करन सिंह नगन्याल: इन्हें वर्तमान जिम्मेदारी के साथ आईजी कारागार (Prison) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- श्री अरुण मोहन जोशी: आईजी एसडीआरएफ (SDRF) से हटाकर आईजी सीआईडी (CID) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
- श्री नीलेश आनन्द भरणे: वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ अब आईजी पीएसी (PAC) का जिम्मा भी संभालेंगे।
- श्री सुनील कुमार मीणा: इन्हें आईजी जीआरपी (GRP) के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। (अपराध एवं कानून व्यवस्था का प्रभार बना रहेगा)।
- श्री योगेन्द्र सिंह रावत: आईजी कार्मिक के साथ-साथ अब आईजी मुख्यालय का दायित्व भी देखेंगे।
- श्रीमती निवेदिता कुकरेती: डीआईजी फायर सर्विस से हटाकर डीआईजी एसडीआरएफ (SDRF) बनाया गया है। (अपर सचिव गृह का पद बरकरार रहेगा)।
- श्री यशवन्त सिंह: 31वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर से हटाकर सेनानायक, आई.आर.बी. (IRB) प्रथम, रामनगर भेजा गया है।
- श्रीमती तृप्ति भट्ट: 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार और एसपी जीआरपी से हटाकर पुलिस अधीक्षक (SP) फायर सर्विस बनाया गया है।
- श्री रामचन्द्र राजगुरु: आई.आर.बी. प्रथम रामनगर से हटाकर पुलिस अधीक्षक (SP), पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
- श्रीमती सरिता डोबाल: एसपी अभिसूचना मुख्यालय के साथ अब पुलिस अधीक्षक, ए.टी.एस. (ATS) का भी जिम्मा संभालेंगी।
- श्री हरीश वर्मा: पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) हल्द्वानी से हटाकर सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार के पद पर भेजा गया है।
तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश सचिव शैलेश बगौली ने आदेश में स्पष्ट किया है कि स्थानांतरित अधिकारी अविलंब अपना नया कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना पुलिस महानिदेशक (DGP) के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराएं।
