Home समाचार विशेष केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर कुंड पुल खुला, छोटे वाहनों की आवाजाही...

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर कुंड पुल खुला, छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू

0
केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर कुंड पुल खुला, छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
फोटो फ्रॉम सोशल मीडिया

रुद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग का महत्वपूर्ण पड़ाव कुंड पुल छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है। भारी वाहनों को अभी चुन्नी बैंड वाले वैकल्पिक मार्ग से ही जाना होगा। पुल के समीप प्रस्तावित बेली ब्रिज के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी श्री सौरभ गहरवार ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के साथ पुल को सुरक्षित करने एवं यातायात जल्द शुरू करने का कार्य किया। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग श्री निर्भय सिंह ने बताया कि पुल के आधार को मजबूत करने के लिए कंक्रीट दीवार का निर्माण किया गया है। पुल की मजबूती बढ़ाने एवं परखने के बाद आज से छोटे वाहनों के लिए पुल खोल दिया गया है।

विकल्प के तौर पर पुल से बैराज की ओर 10 मीटर की दूरी पर बेली ब्रिज स्थापित करने की योजना भी बनाई गई है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। करीब 70 मीटर स्पान का पुल तैयार किया जा रहा है जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को अप्रूव करने भेजा गया है।

यात्रा मार्ग पर संगम सुरंग का मरम्मत कार्य भी लगभग पूर्ण होने वाला है। 15 सितंबर तक सुरंग आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वॉशआउट क्षेत्र में भी छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करने के लिए तेजी से कार्य चल रहे हैं। अनुकूल मौसम अनुसार छोटे वाहनों की आवाजाही यहां भी शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़े : जमरानी परियोजना की समीक्षा बैठक, 15 सितंबर से शुरू होगा काम आयुक्त दीपक रावत ने दिए निर्देश

Exit mobile version