Friday, July 26, 2024
Homeराज्यहल्द्वानी में बनभूलपुरा अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र में पुलिस चौकी का शुभारंभ

हल्द्वानी में बनभूलपुरा अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र में पुलिस चौकी का शुभारंभ

हल्द्वानी: बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में मंगलवार को देखरेख पुलिस चौकी का शुभारंभ पुलिस बल की तैनाती के साथ हुआ। इसका उद्घाटन डीआईजी कुमाऊं रेंज और उपद्रव में चोटिल हुई महिला दरोगाओं ने संयुक्त रूप से किया। इसके साथ ही एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से इस चौकी के लिए पुलिस कर्मियों से लेकर पीएसी एवं पैरामिलिट्री रे जवानों की तैनाती भी कर दी है।

सोमवार को सीएम पुष्कर धामी ने हरिद्वार में जनसभा के दौरान बनभूलपुरा में अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थान पर पुलिस थाना खोलने की घोषणा की थी। सीएम की घोषणा के बाद एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने नया थाना भवन बनने तक इस स्थान पर देखरेख पुलिस चौकी शुरू करने के आदेश करते हुए पुलिस बल की तैनाती भी कर दी थी। मंगलवार को डीआईजी कुमाऊ रेंज डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने नारियल फोड़कर देखरेख चौकी का शुभारंभ किया। बीती आठ फरवरी को हुई बनभूलपुरा में हुए उपद्रव में चोटिल हुई महिला एसआई ज्योति कोरंगा और एसआई बबीता ने इसका फीता काटा।

Best Taxi Services in haldwani

SSP मीणा ने देखरेख चौकी के लिए एक सब इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल और पीएसी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया है। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही थाना बनाने की कागजी प्रक्रिया को पूरा कर फाइल मुख्यालय को भेज दी जाएगी। सीओ स्पेशल ऑपरेशन्स नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं संगीता और एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी आदि मौजूद रहे।

इसे पढ़े : कुमाऊनी कहावत द्वाराहाट के बैल भी चालाक होते हैं पर आधारित लोककथा।

एसएसपी ने जवानों की हिम्मत को सलाम किया:

एसएसपी मीणा ने कहा कि चोटिल महिला दरोगाओं से शुभारंभ कराने का उद्देश्य हमारे जवानों की हिम्मत और हौसले को प्रोत्साहित करना है। एसएसपी ने देखरेख चौकी के लिए एक सब इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल और पीएसी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया है। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही थाना बनाने की कागजी प्रक्रिया को पूरा कर फाइल मुख्यालय को भेज दी जाएगी।

उपद्रव में चोटिल महिला पुलिस कर्मियों ने किया चौकी का शुभारंभ। एसएसपी मीणा ने कहा कि चोटिल महिला दरोगाओं से शुभारंभ कराने का उद्देश्य हमारे जवानों की हिम्मत और हौसले को प्रोत्साहित करना है। यह नया कदम नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित माहौल को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments