नैनीताल, 13 सितंबर 2024: भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर नैनीताल जनपद में आज सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। कल जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई थी। साथ ही, गर्जन के साथ बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर चलने की भी चेतावनी जारी की गई थी।
वर्तमान में जनपद के सभी क्षेत्रों में वर्षा हो रही है, जिसके कारण नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है। इन परिस्थितियों को देखते हुए, जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय, अर्धशासकीय और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनवाड़ी केंद्रों में आज के लिए अवकाश घोषित किया है।
जिला प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही, नदियों और नालों के किनारे जाने से बचें। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट पर रख दिया है और किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यह भी पढ़े : आयुष्मान भारत योजना: 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
मौसम विभाग की चेतावनी:
भारत मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों से लगातार मौसम अपडेट लेते रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
यह भी पढ़े : घणेली जागर , घड़ेली जागर ,पहाड़ में गढ़देवी ,परियों और भूत प्रेत ,मसाण पूजा की एक विधा।