Home समाचार विशेष हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़, और चम्पावत के लिए हवाई सेवा उपलब्ध

हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़, और चम्पावत के लिए हवाई सेवा उपलब्ध

0
हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ, और चम्पावत के लिए हवाई सेवा उपलब्ध

हल्द्वानी, उत्तराखंड: हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़, और चम्पावत के लिए हवाई सेवा का ट्रायल सफल रहा है। इस सफलता के बाद, अब हल्द्वानी के गौलापार से इन उपनगरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। इस पर्यटन और सामाजिक विकास के कदम से लोगों को नई सुविधाएं मिलेंगी। हवाई सेवा का ट्रायल उड़ान कंपनियों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया है। इस उड़ान सेवा का लाभ लेने के लिए गौलापार से चम्पावत, पिथौरागढ़, और मुनस्यारी के लिए अलग-अलग किराया तय किया गया है।

प्रति व्यक्ति किराया: गौलापार से चम्पावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रुपये, पिथौरागढ़ के लिए 3000 रुपये और मुनस्यारी के लिए 3500 रुपये तय किया गया है। यह किराया बहुत ही सामान्य और सुलभ है जो अधिक लोगों को पर्यटन करने के लिए प्रेरित करेगा।

राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु केन्द्र सरकार के सहयोग से दूरस्थ मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चम्पावत हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए गौलापार स्थित हेलीपेड से ट्रायल किया गया था।

ये पढ़े:- 2010 के बाद हुई है शादी करना होगा विवाह पंजीकरण, नहीं तो लगेगा जुर्माना

उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि 7 सीटर हेलीकाप्टर प्रतिदिन दो चक्कर अपनी सेवायें देगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा किराये में सबसीडी दी जा रही है। उन्होंने भी कहा कि पर्यटन और आपातकालीन सेवाओं के लिए हेली सेवा का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर हेरिटेज एविएशन और यूकाडा टीम के अधिकारियों के साथ ही तहसीलदार सचिन कुमार भी उपस्थित थे। यह हवाई सेवा का उद्घाटन पर्यटन और उत्तराखंड के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पर्यटकों को अधिक सुविधा मिलेगी और यह क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।

Exit mobile version