देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की सख्ती रंग ला रही है। विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले तीन दिनों में 60 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब, नकदी और मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशों पर सभी जिलों में आबकारी, पुलिस, आयकर समेत 20 से अधिक प्रवर्तन एजेंसियां निगरानी कर रही हैं।
इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के स्टेट नोडल अफसर मनमोहन मैनाली ने बताया कि 16 मार्च से 18 मार्च तक विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने 60 लाख से अधिक कीमत की अवैध सामग्री सीज की है।
इसमें 11 मार्च को हरिद्वार में एक बड़ी कार्रवाई में 3 करोड़ 34 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ सीज किए गए। जानकारी के अनुसार एक मार्च से 18 मार्च तक कुल 7 करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध सामग्री सीज की गई है। इसमें अवैध शराब, मादक पदार्थ, अनाधिकृत नकदी और अन्य सामग्री शामिल हैं।
इसे पढ़े : कुमाऊनी खड़ी होली गीतों का संकलन PDF में।
चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रवर्तन एजेंसियां चुनाव में धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी संभावित प्रयास कर रही हैं।
आप को बता दे की यह बरामदगी चुनाव आयोग की सख्ती और प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी का नतीजा है।