Sunday, November 17, 2024
Homeडिजिटल दुनियाई संजीवनी ओपीडी से घर बैठे फ्री विशेषज्ञ डॉक्टर का परामर्श ले।

ई संजीवनी ओपीडी से घर बैठे फ्री विशेषज्ञ डॉक्टर का परामर्श ले।

 ई संजीवनी ओपीडी उत्तराखंड –

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण और अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए , माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ,उत्तराखंड स्वस्थ विभाग ने टेलीमेडिसिन सेवा और वर्चुअल ओपीडी या ई संजीवनी ओपीडी सेवा ,चिकित्सक आपके द्वार सेवा की शुरुआत कर दी है।

सरकार की इस सुविधा से प्रदेश के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले लोग घर बैठे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपने स्वास्थ्य संबंधित परामर्श ले सकेंगे। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ,उत्तराखंड के अधिकतर अस्पतालों की ओपीडी सेवा प्रभावित हो गई हैं। ऐसी स्थिति में जो नॉन कोविड मरीज हैं, मतलब जिनको कोरोना नही हुआ है। और जो दूरस्थ रहते हैं वो इस सेवा के द्वारा फ्री घर बैठे परामर्श ले सकते हैं।

इस सुविधा का सबसे बड़ा उद्देश्य,होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों को समय पर निशुल्क परामर्श देना और उनका ध्यान रखना है।

टेलीमेडिसिन सेवा और ऑनलाइन ओपीडी ,वर्चुअल ओपीडी सेवा में ,सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ , प्राईवेट अस्पतालों के 12 विशेषज्ञ डॉक्टर भी सेवा दे रहे हैं।

ई संजीवनी ओपीडी उत्तराखंड का लाभ कैसे लें –

Best Taxi Services in haldwani

सरकार की इस सुविधा का लाभ , स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए फोन नंबर पर कॉल करके और स्वास्थ्य विभाग के व्हाट्सप नंबर पर वीडियो कॉल या व्हाट्सएप चैट करके ले सकते हैं। स्वस्थ विभाग ने ई संजीवनी ओपीडी करके वेबसाइट बनाई है, जिस पर पंजीकरण करके निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।

ई संजीवनी ओपीडी में टेलीमेडिसिन और वर्चुअल ओपीडी के संपर्क सूत्र –

प्रदेश सरकार द्वारा दिये गए निम्न संपर्क सूत्रों पर सम्पर्क करके एवं वेबसाइट पर पंजीकरण कर के इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Website के माध्यम से भी ई संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ लिया  जा सकता है। वेबसाइट की वर्चुअल ओपीडी  रोजाना 9:00 बजे  से शाम 6: 00 बजे तक चलेगी।

ई संजीवनी ओपीडी के द्वरा वर्चुअल ओपीडी में  निम्नलिखित विशेषज्ञों से निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।

  • ह्रदय रोग विशेषज्ञ
  • Ent आँख,कान ,नाक विशेषज्ञ
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ
  • प्रसूति रोग विशेषज्ञ
  • बाल रोग विशेषज्ञ
  • जनरल फिजिसियन

ई संजीवनी ओपीडी में ओपीडी पंजीकरण कैसे करें –

ई संजीवनी ओपीडी
Registration proses in e sanjeevani opd

सर्वप्रथम इस लिंक http://www.esanjeevaniopd.in/register

के द्वारा ई संजीवनी उत्तराखंड वेबसाइट खोलें , उसके बाद निम्न स्टेप द्वारा आप ई संजीवनी वेबसाइट द्वारा निःशुल्क विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।

step 1 –   patient registration  पर क्लिक करें

step 2 – मोबाइल नंबर भर कर ओटीपी वेरीफाई करें

step 3 – टोकन जनरेट करे | टोकन के लिये रिक्वेस्ट करे

step 4 –  मरीज का कोई पुराना हेल्थ रिकॉर्ड हो तो ,उसे उपलोड कर दें

step 5- मोबाइल टेक्स msg द्वारा मरीज का id और टोकन नंबर प्राप्त करें।

step 6 – SMS द्वारा लॉगिन करने के लिए नोटिफिकेशन आएगा तब तक इंतजार करें ।

step 7 – मरीज की id से लॉगिन करें।

Step 8 –  मरीज की id से लॉगिंग करने के बाद ,मरीज वर्चुअल क्लीनिक में प्रवेश करेगा। मरीज को मौजूदा कतार में सबसे अंत मे रखा जाएगा। यदि वर्चुअल क्लीनिक में कोई नही होता तो, मरीज का पहला नंबर होगा।

step 9 – e sanjeevani opd Uttarakhand  मरीज को एक डॉक्टर से कनेक्ट करेगी ,( समय ,वहा मौजूद मरीजो की भीड़  पर निर्भर करता है। )

Step 10 –  जैसे ही आपको डॉक्टर असाइन होगा या कनेक्ट होगा आपकी स्क्रीन पर  “Call Now “ बटन एक्टिवेट हो जाएगा।

Step 11 – user मरीज को 120 सेकेंड के अंतर्गत call now  बटन पर क्लिक करना जरूरी है। call now पर क्लिक करने के 10 सेकेंड बाद आपको वीडियो में डॉक्टर दिखाई देंगे।

 Step 12 – डॉक्टर मरीज को कंसल्ट करेंगे। अगर मरीज ने कोई पुराना रेकर्ड उपलोड किया होगा तो,उसे देखने की परमिशन डॉक्टर को होगी।

step 13 –  डॉक्टर से परामर्श के दौरान, डॉक्टर एक ई- पर्चा तैयार करता है। e पर्चा  काल समाप्त होने के बाद अंत मे मरीज को दिखाई देता है।

step 14 – ई पर्चा लेने के बाद रोगी लोग आउट कर सकता है। बाद में e संंजीवनी रोगी को sms द्वारा पर्चे का डाऊनलोड लिंक भेजता है। जिसे डाऊनलोड करके रोगी अपनी दवा मगा सकता है,या आगे की कार्यवाही कर सकता है, जो डॉक्टर ने बताई।

इसे भी पढ़े _

इसे भी पढे – प्रवासी मित्रों को उत्तराखंड आने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेसन अनिवार्य है। स्मार्ट सिटी पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें ? जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments