Online marriage permission in Nainital district |Marrige guidelines in Uttarakhand
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ,उत्तराखंड सरकार ने शादियों में केवल 20 लोगों की गाइडलाइन जारी की है। जो भविष्य में और कम हो सकती है। उत्तराखंड सरकार के अनुसार 18 से 25 मई के कर्फ्यू में उत्तराखंड की शादियों में 72 घंटे पुरानी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक है । मतलब शादी में जाने से पहले आपको कोरोना टेस्ट कराना पड़ेगा।
कोरोना में शादी की परमिशन के लिए लोगो को दफ्तरों में भटकना पड़ रहा हैं। Online marrige permission in Nanital
लोगों की इस समस्या का समाधान अब नैनीताल जिला प्रशासन ने निकाला है। नैनीताल जिला प्रशासन ने शादी की परमिशन के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरुवात की है। इस ऑनलाइन वेब पोर्टल के

माध्यम से नैनीताल जिले के निवासी अब घर बैठे ,शादी के लिए औपचारिक सरकारी परमिशन ले सकेंगे। इस कोरोना महामारी के समय अब नैनीताल के निवासियों लोकडौन में शादी की परमिशन के लिए नही भटकना पड़ेगा। जिससे उनको कोरोना का खतरा कम हो जायेगा और अन्य परेशानी भी नही होगी।
नैनीताल में शादी की परमिशन के लिए वेबसाइट | Online marrige permission in Nanital
नैनीताल जिला प्रशासन ने यह वेब पोर्टल बनाया है, शादी की परमिशन के लिए – 👇
https://www.mynainital.in
जानकारी के अनुसार उपरोक्त वेबसाइट में अपनी जानकारी और अंत मे शादी का कार्ड उपलोड करने के बाद , एक ऍप्लिकेशन नंबर मिलेगा । download permission latter में क्लिक करके उसमें एप्लिकेशन नंबर का प्रयोग करके शादी का अनुमति पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं। नैनीताल शादी की परमिशन का वेब पोर्टल बहुत आसान है। और हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में हैं। आपको भरने में कोई परेशानी नही होगी। Online marrige permission in Nanital
वेबपोर्टल का स्वरूप कुछ इस प्रकार है –

नोट – उपरोक्त शादी की परमिशन कोरोना काल| लोकडौन में शादी के लिए परमिशन | कोरोना में शादी की परमिशन लेनी पड़ती है। मेरी जानकारी के अनुसार सामान्य परिस्थितियों में बिना परमिशन के भी कर कर सकते हैं। जब धारा 144 लगी हो, कर्फ्यू लगा हो , लोकडौन लगा हो या आपातकाल चल रहा हो तो इन परिस्थितियों में सामाजिक कार्य करने से पहले स्थानीय प्रशासन से आज्ञा लेनी होती है। Online marrige permission in Nanital