Saturday, April 19, 2025
Homeसमाचार विशेषराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने ऊधमसिंह नगर की स्वास्थ्य सेवाओं का...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने ऊधमसिंह नगर की स्वास्थ्य सेवाओं का किया व्यापक निरीक्षण

ऊधमसिंह नगर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड की निदेशक श्रीमती स्वाति एस भदौरिया ने जनपद ऊधमसिंह नगर की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय रुद्रपुर के वार्ड, एसएनसीयू, लेबर रूम, इमरजेंसी, मैमोग्राफी, रेडियोलॉजी, डीआईपीएचएल लैब, नि:शुल्क जांच योजना, टैली-रेडियोलॉजी और ओपीडी कक्षों सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में संचालित डायलिसिस सेंटर की स्थिति की जानकारी ली, जहां प्रत्येक माह 700 से अधिक डायलिसिस किए जा रहे हैं। मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए, श्रीमती भदौरिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अन्य चिकित्सा इकाइयों में भी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव मिशन कार्यालय को भेजा जाए।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था और शौचालयों की स्थिति पर भी ध्यान दिया गया। उन्होंने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को एनएचएम के तहत रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए।

Hosting sale

यह भी पढ़े : उत्तराखंड: बर्फबारी और कोहरे के बीच ठंड का कहर, औली बना सर्दियों का स्वर्ग

गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की गंभीर समस्या को हल करने के लिए मिशन निदेशक ने T3 रणनीति (टेस्ट, ट्रीट, टॉक) के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह रणनीति एनीमिया की समय पर पहचान, उपचार और परामर्श को प्राथमिकता देती है। इसके तहत उन्होंने एनीमिया जांच और उपचार स्थलों पर आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला क्षय केंद्र और स्टेट ड्रग स्टोर का दौरा किया गया। उन्होंने टीबी की दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Best Taxi Services in haldwani

जननी सुरक्षा योजना, आशा डीबीटी, फैमिली प्लानिंग और एनसीडी कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान, उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन भत्ता और लाभार्थियों को डीबीटी का ससमय भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मिशन निदेशक ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, चुटकी देवरिया का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेन्द्र मलिक, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश आर्या और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : देहरादून की टोंस नदी का अनोखा इतिहास: आंसुओं से बनी एक नदी

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments