देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में उत्तरकाशी और पौड़ी जिलों में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए देशवासियों से अपील की है। बीते दिनों धराली, हर्षिल, सैंजी और आसपास के इलाकों में बादल फटने और भारी बारिश से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। सड़कें, पुल और बिजली-पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं और उनका सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने तीन दिनों तक खुद मौके पर रहकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर युद्धस्तर पर राहत और पुनर्वास के काम में लगी हुई है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है और उन्हें सभी ज़रूरी सुविधाएँ दी जा रही हैं। सरकार का पूरा ध्यान अब पुनर्वास और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढाँचे के पुनर्निर्माण पर है।
इस मुश्किल घड़ी में मुख्यमंत्री ने सभी सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संस्थानों और दानदाताओं से आगे आने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से अपनी क्षमता के अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद देने की अपील की है ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द मदद मिल सके।
यह भी पढ़े: धराली बचाव अभियान: मुख्यमंत्री धामी ने खुद संभाली कमान, आज 128 लोगों को बचाया गया
आप निम्नलिखित माध्यमों से राहत कोष में दान कर सकते हैं:
बैंक:
- बैंक का नाम: भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सचिवालय शाखा
- Account Number: 30395954328
- IFSC कोड: SBIN0010164
- SWIFT CODE: SBININBB380
ऑनलाइन माध्यम:
- UPI ID: cmukrf@sbi
- वेबसाइट: आप https://cmrf.uk.gov.in पर जाकर “Donate Now” विकल्प चुनकर ऑनलाइन दान कर सकते हैं।
- QR कोड: QR कोड के ज़रिए भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में सभी को सेवा, संवेदना और सहयोग की भावना से एकजुट होकर काम करना होगा।