चंपावत: मुख्य सचिव (CS) श्री आनन्द बर्द्धन ने आज जिला सभागार परिसर चंपावत में भूतपूर्व सैनिकों से भेंट कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) के प्रति अपना गहरा सम्मान प्रकट किया। उन्होंने देश की सुरक्षा में वीर सैनिकों के अतुलनीय योगदान को नमन करते हुए उत्साहपूर्वक फ्लैग लगाया।
AFFDF के महत्व पर ज़ोर
इस अवसर पर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह ने मुख्य सचिव को फ्लैग लगाकर Armed Forces Flag Day Fund (AFFDF) के महत्व और इसके उपयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुख्य सचिव ने इस दौरान सभी नागरिकों से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि हर नागरिक के लिए देशभक्ति और सामाजिक दायित्व निभाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे उन सैनिकों और उनके परिवारों का बढ़-चढ़कर सहयोग करें, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया है।
यह भी पढ़े: पौड़ी में खुला हाईटेक ‘Gen-Z Post Office’: Wi-Fi, library और स्पीड पोस्ट पर छूट की खास सौगात
उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव श्री बर्द्धन ने चंपावत के खिलाड़ियों का भी सम्मान किया। उन्होंने कराटे खिलाड़ियों—अनामिका बिष्ट, अभिषेक कुवर, भावना अधिकारी, आरूष, अभीजित, प्रज्ञान साह, प्राची ओली, सांची मुरारी, जतीन जोशी—सहित उनके कोच दीपक सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों के साथ कुमाऊं मंडलायुक्त श्री दीपक रावत, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
