बैशाखी को उत्तराखंड में बिखौती त्यौहार और अन्य कई के नाम से त्यौहार मनाते हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर अलग अलग नामों से अलग अलग मेलों का आयोजन होता है। जिसमे बिस्सु मेला और द्वाराहाट का स्याल्दे बिखोती का मेला प्रसिद्ध है। इसी अवसर पर सोमेश्वर घाटी के लोद में आयोजित बिखौती मेले में इस बार जो भव्यता देखने को मिली उसे देखकर पूरे क्षेत्र के लोग गदगद है। मेले में इस बार कुमाऊनी परंपरागत नृत्य छोलिया, झोड़ा – चाचरी के साथ प्रसिद्ध कुमाऊनी गायकों की खूबसूरत गायकी का तड़का लगा।
15 अप्रैल को कई स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी प्रसिद्ध हास्य व्यंग्यकार आनंद बल्लभ भट्ट जी ने लोगों को अपनी बातों से गुदगुदाया। उभरती हुई लोक गायिका रुचि आर्या के गीतों में लोग झूम उठे पूरा मैदान खचाखच दर्शकों से भरा रहा और लोग थिरकने पर मजबूर हो गए।
रात को स्टार नाइट कार्यक्रम में विनोद आर्य ने अपने साथी कलाकारों के साथ जो खूबसूरत प्रस्तुतियां दी, उसने मेले में समा बांध दिया। लोगों को पता ही नहीं लगा कि रात के 10 कब बजे। और लोग आज 16 अप्रेल को प्रसिद्ध लोकगायिका माया उपाध्याय के सुरीले गीतों में झूम रही सोमेश्वर घाटी। आयोजक मंडली का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है, क्षेत्र में हुए इस तरह के पहले बड़े कार्यक्रम को क्षेत्रवासी कभी भूल नहीं पाएंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुन्दन सिंह भण्डारी जी ने की तथा आयोजक मंडली के कोषाध्यक्ष शेखर पाटनी, मन्दिर के पुजारी शंकर दत पाटनी, मीडिया प्रभारी कैलाश सिंह, शंकर मेहरा तारादत्त पाटनी, गोपाल सिंह हीरा सिंह पंकज जोशी वहादुर सिंह ललित मोहन नरेंद्र पाटनी सहित लोद सांस्कृतिक मंच के सचिव, व्यवस्थापक, सहयोगी कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, मेलार्थी आदि मौजूद रहे।
इन्हे भी पढ़े: लाल चावल में होता है भरपूर पोषण। जानिए इसके बेमिसाल फायदे।
इस बिखौती मेले को सोमेश्वर घाटी फेसबुक पेज पर लाइव भी चलाया जा रहा है, इस डिजिटली प्रसारण की जिम्मेदारी राजेंद्र सिंह नेगी ने निभाई। तथा इस मेले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष विजय नेगी सहित थाना पुलिस ने अपनी भूमिका निभाई।