भगवान् विष्णु के उत्तराखंड में स्थित पंच बद्री देवालयों में सबसे प्रसिद्ध मंदिर भविष्य बद्री मंदिर है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि कलयुग के अंत के समय जब भगवान बद्रीनाथ का मार्ग बंद हो जायेंगे तब भगवान बद्रीनाथ की पूजा भविष्य बद्री के मंदिर में होगी।
Table of Contents
भविष्य बद्री की स्थिति –
कलयुग के अंत में इस मंदिर में पूजे जायेंगे भगवान् विष्णु –
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कलयुग के अंत में जब जोशीमठ में भगवान नरसिंह की मूर्ति खंडित हो जाएगी और नर -नारायण पर्वत जिन्हे जय -विजय पर्वत भी कहा जाता है ,वे आपस में मिल जायेंगे। और बद्रीनाथ का मार्ग जाने का मार्ग अवरुद्ध हो जायेगा। तब भगवान् बद्रीनाथ की पूजा भविष्य बद्री मंदिर में की जाएगी। यहाँ काले शिलाखंड में भगवान बद्रीनाथ की मूर्ति धीरे धीरे आकार ले रही है। कलयुग के अंत तक ये मूर्ति पूर्ण हो जाएगी और मुख्य बद्रीनाथ का मार्ग अवरुद्ध हो जायेगा।
कुछ वर्षों में काफी बन गई भविष्य बद्री की मूर्ति –
भविष्य बद्री में नियमित दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने और भविष्य बद्री के पुजारियों ने यह पुष्टि की है कि पिछले कुछ समय में भगवान् भविष्य बद्री की मूर्ति काफी विकसित हो गई है। पुजारी बताते हैं कि अब इसमें चन्दन की माला अटकने लगी है। पूजा सामग्री मूर्ति पर रुकने लगी है। साल दर साल भगवान विष्णु का चतुर्भुज रूप काली शिला पर उभरने लगा है।
इन्हे भी पढ़े _
जब दहेज में मिला पहाड़ के इस गांव को पानी जानिए दहेज का पानी की रोचक कहानी !
शिव नाम जपने से बुलबुले उठते हैं केदारनाथ के इस चमत्कारिक रेतस कुंड में।
हमारे फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।