देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी घोषणा की है। अब श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में मंदिरों में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। इस आदेश के तहत, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में स्थित मंदिरों के 200 मीटर की परिधि के अंदर मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आप को बता दे की यह आदेश उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी किया गया है। उनका कहना है कि यह फैसला श्रद्धालुओं को ध्यान केंद्रित करने और शांतिपूर्ण दर्शन करने में मदद करने के लिए लिया गया है। आप को बता दे की यह प्रतिबंध केवल चार धाम यात्रा के दौरान ही लागू होगा। श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन को मंदिर परिसर के बाहर निर्धारित स्थानों पर जमा कर सकते हैं। सभी से अनुरोध है की सभी की तीर्थ यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।
इन्हे पढ़े _
शिव नाम जपने से बुलबुले उठते हैं केदारनाथ के इस चमत्कारिक रेतस कुंड में।
हमसे फेसबुक में जुड़े। यहाँ क्लिक करें !