Home समाचार विशेष जी॰बी॰ पन्त की 137वीं जयंती पर खूंट में अजय टम्टा ने मल्यार्पण...

जी॰बी॰ पन्त की 137वीं जयंती पर खूंट में अजय टम्टा ने मल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि और किया RSVC का उद्घाटन

0

खूंट, अल्मोड़ा: प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व गृहमंत्री व भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत (जी॰बी॰ पन्त) की 137वीं जयंती उनकी जन्मस्थली खूंट में बड़ी धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा ने पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, एसएसपी देवेंन्द्र पींचा, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भी पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पंडित पंत को याद करते हुए कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

टम्टा ने कहा कि पंडित पंत ने बहुत सारी कठिनाइयों के बावजूद अपने प्रयास से इस पहाड़ी इलाके का पूरे देश-दुनिया में गौरव बढ़ाया। उनकी जन्म जयंती के शुभ अवसर पर हम लोग उनका अभिनन्दन करते हैं।

इस दौरान यहां वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। कार्यक्रमक में विभिन्ïन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों एवं लोक कलाकारों ने भाग लिया।

मौसम अपडेट: उत्तराखंड मौसम अपडेट: 13 सितंबर तक उत्तराखंड में येलो और ऑरेंज अलर्ट

इसके अलावा, सडक़ परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के खूंट गाँव में राज्य के पहले रूटैग स्मार्ट विलेज सेंटर (RSVC) का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन ग्रामीण भारत में ऐसे केंद्र स्थापित करने के राष्ट्रीय प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। जहाँ आइआइटी रुडक़ी प्रौद्योगिकी तैनाती के लिए राष्ट्रीय नोडल हब के रूप में कार्य कर रहा है।

अजय टम्टा द्वारा पहले रूटैग स्मार्ट विलेज सेंटर (RSVC) का उद्घाटन

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दूरदर्शी नेता एवं ग्रामीण विकास के पक्षधर भारत रत्न श्री गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर नीर हिमालयन संस्थान के सहयोग से शुरू किया गया रूटैग स्मार्ट विलेज सेंटर (RSVC) प्रौद्योगिकी तक पहुँच में सुधार, स्थानीय विनिर्माण का समर्थन एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देकर ग्रामीण समुदायों को बदलने का वादा करता है।

इसे भी पढ़े : UKSSSC : 15 सितंबर से होगी समूह ग के 4405 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Exit mobile version