देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने आज सचिवालय में प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियां, बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) का गठन और प्रत्येक मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करना था।
‘BLO आउटरीच अभियान’ पर विशेष जोर बैठक के दौरान सीईओ डॉ. पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाएं। उन्होंने ”बीएलओ आउटरीच अभियान” के तहत बीएलओ को मतदाताओं से सीधा संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करने को कहा।
CO ने जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वे बीएलओ के क्षेत्र भ्रमण की नियमित मॉनिटरिंग करें और इसकी प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
हेल्पलाइन और हेल्प डेस्क पर जीरो टॉलरेंस मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, डॉ. पुरुषोत्तम ने स्पष्ट किया कि वोटर हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जो भी मतदाता सूची या अन्य जानकारी मांग रहे हैं, उनकी समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़े: सिद्धबली मंदिर, कोटद्वार : इतिहास, मान्यता और पूजा-पद्धति | सिद्धबली मेला 2025
इसके अतिरिक्त, उन्होंने निर्देश दिए कि:
- जनपद और ईआरओ (ERO) कार्यालयों में प्रभावी रूप से हेल्प डेस्क स्थापित की जाएं।
- इन हेल्प डेस्क के सुचारू संचालन के लिए प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) का तत्काल गठन सीईओ ने बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मतदेय स्थल (Polling Station) पर ‘बैग’ का गठन तत्काल प्रभाव से पूर्ण कर लिया जाए, ताकि जमीनी स्तर पर जागरूकता फैलाई जा सके।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद इस वर्चुअल समीक्षा बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास सहित सभी जनपदों के जिलाधिकारी शामिल हुए।
