उत्तरकाशी, 16 मई 2024: आज, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जानकीचट्टी से शुरू होकर डामटा तक किया गया। इस दौरान, उन्होंने बैरियर पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे बिना पंजीकरण के या निर्धारित तिथि से पहले या बाद में आने वाले तीर्थयात्रियों को वापस भेज दें।
DM एवं SP उत्तरकाशी सर द्वारा आज यमुनोत्री यात्रा रूट का जानकीचट्टी से लेकर डामटा तक निरीक्षण कर बैरियर पर अधि0/कर्म0 को बिना पंजीकरण अथवा निर्धारित तिथि से पहले/बाद में यात्रा करने वालों को वापस भेजने के साथ यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गये। pic.twitter.com/43DUGnrby9
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) May 16, 2024
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि तीर्थयात्रियों को पीने के पानी, शौचालय और चिकित्सा सुविधाओं जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।
इसे पढ़े : Chardham Yatra 2024: चार धाम यात्रा में मोबाइल पर लगा प्रतिबंध