Saturday, September 7, 2024
Homeराज्य19 अप्रैल को 84 लाख मतदाता करेंगे मतदान, उत्तराखंड मतदाता ब्यौरा

19 अप्रैल को 84 लाख मतदाता करेंगे मतदान, उत्तराखंड मतदाता ब्यौरा

देहरादून: निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत उत्तराखण्ड में होने वाले मतदान का उत्तराखंड मतदाता ब्यौरा सार्वजानिक कर दिया हैं। उत्तराखण्ड में मतदान प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने जा रहा हैं। इस बार 19 अप्रैल 2024 को 84 लाख मतदाता मतदान करेंगे। उत्तराखंड के लगभग 84 लाख मतदाता 5 संसद चुनेंगे।

उत्तराखंड के मतदाता

महिला मतदाता : 40,12,006
पुरुष मतदाता : 43,08,904
थर्ड जेंडर : 297
सर्विस वोटर : 93357
कुल मतदाता : 83,21,207

नैनीताल-यूएसनगर सीट में मतदाता

महिला मतदाता : 9,66,135
पुरुष मतदाता : 10,44,611
थर्ड जेंडर : 54
सर्विस वोटर : 10,616
कुल मतदाता : 20,21,416

अल्मोड़ा सीट में मतदाता

महिला मतदाता : 6,54,097
पुरुष मतदाता : 6,83,545
थर्ड जेंडर : 06
सर्विस वोटर : 29,157
कुल मतदाता : 13,66,805

गढ़वाल सीट में मतदाता

Best Taxi Services in haldwani

महिला मतदाता : 6,68,942
पुरुष मतदाता : 6,98,025
थर्ड जेंडर : 16
सर्विस वोटर : 34,963
कुल मतदाता : 14,01,946

टिहरी सीट में मतदाता

महिला मतदाता : 7,60,094
पुरुष मतदाता : 8,13,988
थर्ड जेंडर : 62
सर्विस वोटर : 12,876
कुल मतदाता : 15,87,020

हरिद्वार सीट में मतदाता

महिला मतदाता : 9,62,738
पुरुष मतदाता : 10,68,735
थर्ड जेंडर : 159
सर्विस वोटर : 5,745
कुल मतदाता : 20,37,377

इसे पढ़े : खोल दे माता खोल भवानी ,एक पारम्परिक कुमाऊनी झोड़ा गीत।

चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना जारी होने की तिथि : 20 मार्च
नामांकन की अंतिम तिथि : 27 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच : 28 मार्च
नाम वापस लेने की तिथि : 30 मार्च
मतदान की तिथि : 19 अप्रैल
मतदान का समय : 7:00 AM – 5:00 PM
मतगणना की तिथि : 4 जून

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments